कानपुर में विकास योजनाओं पर काम करने की कवायद तेज, 27 विभाग कर रहे कार्य

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 7:44 PM IST
  • कानपुर शहर के लिए विकास की योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है, जिसे स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. जिसमें दस योजनाओं को स्वीकृति दी जाएगी और फिर उन पर काम किया जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर

कानपुर. शहर के विकास के लिए कानपुर में विभिन्न विकास योजनाओं को तैयार करने पर काम हो रहा है. विकास योजनाओं पर काम नोडल प्रभारी कानपुर विकास प्राधिकरण की देखरेख में किया जा रहा है और काम में तेजी लाई जा रही है. उनकी देखरेख में कानपुर में हर तरफ विकास को गति प्रदान करने के लिए 27 विभाग मिलकर योजनाओं पर काम कर रहे हैं. 

जल्द ही शहर के विकास के लिए किन योजनाओं पर काम होना इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी. सभी विभाग मिलकर अपना बेस्ट कर रहे हैं. निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह के मुताबिक चल रहे विकास कार्यों और अधूरे और लंबी अवधि के कार्यों की सूची और योजना तैयार की जा रही है. इस समग्र विकास योजना को तैयार करने में 27 विभाग काम कर रहे हैं. स्वीकृति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी. 

कानपुर नगर निगम की सराहनीय पहल, शौचालय ढूंढने में नहीं होगी दिक्कत

कानपुर में विकास योजनाओं पर कार्य कर रहे विभागों का फोकस ड्रेनेज सिस्टम, सड़कों, सीवरेज सिस्टम, परिवहन, खेलकूद, परिवहना और शिक्षा पर है. रिंग रोड के निर्माण, सीवरेज निस्तारण के लिए पाइपलाइन, पेयजल के ट्यूबवैल आदि योजनाओं पर काम की गति बढ़ाई जा रही है. इन सभी योजनाओं पर काम करने के लिए जुटे विभाग एक साथ काम कर रहे हैं. शहर के सुनियोजित विकास के लिए विजन डाक्यूमेंट्स तैयार किया जाना है. विकास को गति प्रदान करने के लिए 21 परियोजनाओं का चुनाव किया गया है और राज्य सरकार की सहमति से दस परियोजनाओं की डीपीआर तैयार की जाएगी. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें