Video: बीच सड़क स्कूटी रोक महिला फोन पर बिजी, तंग आकर शख्स ने की ऐसी हरकत कि छूट जाएगी हंसी
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार महिला बीच सड़क पर ही स्कूटी रोक फोन पर बिजी हो जाती है. महिला की हरकत देख एक शख्स आता है और उसे स्कूटी समेत सड़क के किनारे कर देता है.वीडियो देख आपकी हंसी छूट जाएगी.

स्कूटी सवार लड़कियों के कई ड्रामे आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे. कभी स्कूटी गर्ल का हाई वोल्टेड ड्रामा, कभी पैर से घिसकर स्कूटी रोकनास कभी जाम में फंस कर मुश्किल में आना तो कभी स्कूटी को आड़ा तिरछा चलाना जैसे कई कारणों को लेकर स्कूटी गर्ल चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और एक बार वीडियो को देखने के बाद अपना मन नहीं भरेगा. आप बार बार इस वीडियो को देखने पर मजबूर हो जाएंगे.
स्कूल गर्ल के वायरल हो रहे इस वीडियो को laughtergram नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बीच सड़क पर ही स्कूटी रोक देती है और अपने मोबाइल पर बिजी हो जाती है. सड़क खाली नहीं बल्कि मेन रोड़ होती है, जहां आस-पास कई गाड़ियां गुजर रही होती है. लेकिन महिला सड़क के बीच स्कूटी रोकी रहती है.
Video: बुढ़ापे में छाई जवानी! बुजुर्ग ने किया ऐसा डांस कि लोग बोले- गजब स्टैमिना
ऐसे में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. तभी एक शख्स गुस्साया हुआ वहां आता है और महिला को समझाता है. इसके बाद वह शख्स महिला को स्कूटी समेत उठाकर साइड कर देता है. ये पूरा वाकया देख आपकी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स कमेंट करने से भी खुद को रोक नहीं पाएं. एक यूजर ने लिखा-'जितनी बार देखूं कम है. दिल को तसल्ली मिल गया कसम से भाई इस बंदे को मेरी तरफ से हो हजार रुपये की भेंट.' दूसरे यूजर ने लिखा-'एकदम सही किया.' कुछ और यूजर्स ने कमेंट में हंसी वाली इमोजी शेयर की है.
लंबे बाल रखना शख्स को पड़ा भारी, जब टोपी उतरी तो बॉस ने नौकरी से निकाला
अन्य खबरें
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, दूर होगा वास्तु दोष
Video: रानू मंडल का 'काचा बादाम' गाना सुन भड़के लोग, बोले-सिर दर्द हो गया
Valentine's Day पर होते हैं सबसे ज्यादा ब्रेकअप, सिंगल लोग मनाते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक
चॉकलेट डे पर भेजें प्यार भरे Image मैसेज, मोबाइल देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान