Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर अपनों को भेंजे ये Best संदेश, पर्व बन जाएगा खास
- मकर संक्रांति का त्योहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन तिल और गुड़ की कई प्रकार की चीजें खाई जाती है. छत पर पतंग उत्सव होता है. साथ ही इस दिन खिचड़ी बनाने की भी परंपरा है. इस मकर संक्रांति आप अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को भी इन संदेशों के साथ शुभकामनाएं दें.

मकर संक्रांति हिंदूओं का खास त्योहार है. अलग अलग जगहों में इस कई नामों से जाना जाता है. पूरे भारत में धूमधाम के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन स्नान, दान, पूजा से जुड़ी कई परंपराएं होती है. मकर संक्रांति पर सभी एक दूसरे को इसकी बधाई देते हैं और बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. इसी के साथ आजकल सोशल मीडिया पर भी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो चुका है.
आइये आपको बताते हैं मकर संक्रांति के खूबसूरत बधाई संदेश, जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों को फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम या एसएमएस के जरिए भेज हैप्पी मकर संक्रांति कह सकते हैं.
Lohri 2022 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज के साथ अपनों को दें लोहड़ी दी लख लख बधाइयां
मकर संक्रांति बधाई संदेश-
1. हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti 2022
2.सजने लगी है आरती की थाली...
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ अब तो सुनाई देती है एक ही बोली.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2022
3.मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
4.काट न सके कोई पतंग आपकी टूटे न कभी
डोर विश्वास की छू लें आप जिंदगी
की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊंचाई आसमान की।
Wish you a very Happy Makar Sankranti 2022
5.मीठे गुड में मिल गये तिल
उडी पतंग और खिल गये दिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकर संक्रांति
Putrada Ekadashi 2022: इस कहानी के बिना अधूरी है पुत्रदा एकादशी, जानें व्रत कथा
अन्य खबरें
किसान ने खोज ली अनोखी टेक्नीक, VR में जंगल, हरियाली देख ज्यादा दूध देने लगी गाय
Lohri 2022: लोकगीतों से दोगुना हो जाएगा लोहड़ी का उत्साह, गाएं सुंदर मुंदरिये..
Makar Sankranti 2022: कब है मकर संक्रांति? जाने तिथि और माहपुण्य काल का शुभ समय
'मल दान' से होगा बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज, दूसरे के 'पू' का होगा इस्तेमाल