Holi 2022: होली पर भूलकर भी न करें गलतियां, साल भर होगा नुकसान ही नुकसान

Pallawi Kumari, Published on: Tue, 8th Mar 2022, 5:54 PM IST
रंगों का त्योहार होली (फोटो-सोशळ मीडिया)

रंग और उल्लास से भरा त्योहार होली आने में अभी भले ही थोड़ा समय बचा है. लेकिन इसकी त्यारियों जोर शोर से शुरू हो चुकी है. होली का त्योहार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल होलिकादहन 17 मार्च और होली 18 मार्च को मनेगी. ज्योतिष के अनुसार इस साल होली का त्योहार बेहद खास होने वाला है क्योंकि होली पर आधा दर्जन से अधिक शुभ संयोग बन रहे हैं. इस मुहूर्त पर पूजा पाठ करना फलदायी होगी. लेकिन आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे कि गलतियों से बचा जा सके.

होली पर बन रहें ये शुभ संयोग

होली पर इसमें वृद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ध्रुव योग, बुध-गुरु आदित्‍य योग भी बन रहा है. इन योग में ना सिर्फ पूजा पाठ करना बल्कि इन योग में किए गए कार्य भी सफल होते हैं. खासतौर पर व्‍यापार के लिए वृद्धि योग लाभदायी माना जाता है. 

वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों पर पुण्‍य प्राप्त होता है. ध्रुव योग से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और बुध-गुरु आदित्य योग में होली के दिन घर पर पूजा पाठ करने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

Phulera Dooj 2022: ब्रज में कल मनेगी होली, राधा-कृष्ण से जुड़ी है फुलेरा दूज की कथा

होली और होलिका दहन में न करें ये गलतियां

1. होलिका दहन हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. इस बार होलिका दहन के लिए 1 घंटा 10 मिनट ही शुभ मुहूर्त रहेगा.

2.होलिका के समय महिलाएं सिर खुला न रखें.

3. होली के दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें.

4.दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके होली के दिन भोजन करना अशुभ माना जाता है.

5. होली के दिन नकारात्मक शक्तियां स्रकिय होती है. इसलिए इस दिन देर रात घर से बाहर निकलें

Video: पानी पी रहा था जानवरों का झुंड, तभी मगरमच्छ ने कर दिया हमला, किसी तरह बचाई जान

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें