आईआईटी कानपुर बना रहा ऐसा रोबोट, जो बच्चों को सिखाएगा नैतिक व्यवहार

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Oct 2020, 8:45 PM IST
  • आईआईटी कानपुर का कॉग्निटिव साइंस विभाग ऐसा रोबोट बना रहा है, जिसमें वह न सिर्फ बच्चों के साथ खेलेगा, बल्कि उसे चलना, फिरना, बातचीत करना, गुड टच बैड टच के बारे में बताएगा.
आईआईटी कानपुर में बच्चों के लिए एक नई पहल

कानपुर: आईआईटी कानपुर हाल ही में बच्चों के लिए एक नई पहल कर रहा है. आईआईटी कानपुर का कॉग्निटिव साइंस विभाग ऐसा रोबोट बना रहा है, जिसमें वह न सिर्फ बच्चों के साथ खेलेगा, बल्कि उसे चलना, फिरना, बातचीत करना, गुड टच बैड टच के बारे में बताएगा. बता दें, यह विभाग भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस के सहयोग से रोबोट तैयार कर रहा है. इसमें बच्चों के मन के मुताबिक प्रोग्रामिंग की जा रही है। इसमें जापान के क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रो. हिरोआकी तकनीकी सहयोग कर रहे हैं.

यह रोबोट के 2021 के अंत तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. पहले चरण में दो रोबोट बन गए हैं. उनका संस्थान के क्रिस्लय स्कूल और केंद्रीय विद्यालय आईआईटी में प्रयोग हो चुका है. यह रोबोट बच्चों का दोस्त बनकर घर में तो रहेगा ही, साथ ही उन्हें नैतिकता, आदर्श और संस्कारों की भी जानकारी देगा. यह रोबोट बच्चों को क्या करना है और क्या नहीं के बारे में भी सीख देगा, साथ ही माता-पिता के साथ व्यवहार करना भी सिखाएगा.

कानपुर: 11 सबस्टेशनों में फाल्ट और शटडाउन, 5 लाख लोग पानी और बिजली के लिए बेहाल

प्रो. बिशाख भट्टाचार्या ने इस रोबोट को लेकर बताया कि यह पीएचडी शोधार्थी अरविंद के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है. उसने पहले खिलौने को बच्चों को समझाने वाला बनाया था, जिसके बाद यह आइडिया आया. पहले चरण में गिरगिट की तरह रोबोट बनाया गया है. यह रंग बदलने वाला है. किसी भी रंग के पास ले जाने से यह अपना रंग बदल लेता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें