मनोरंजन का फुल पैकेज है 'कमला रिट्रीट', संग्राहलय समेत चिड़ियाघर भी है मौजूद
- कानपुर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर लोग यहां पर आकर शांति का अनुभव करते हैं. यहां का शांत वातावरण, सुंदरता और प्रकृति की खूबसूरती लोगों को काफी आकर्षित करती है.
कानपुर शहर में यूं देखने लायक बहुत ही चीजें मौजूद हैं लेकिन शहर में स्थित कमला रिट्रीट पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है. कमला रिट्रीट एक रिसॉर्ट है, जिसका निर्माण इंग्लैंड की फ्लैक्स कंपनी ने करवाया था. इस रिट्रीट को पहले एलेन रिट्रीट के नाम से जाना जाता था. बाद में जेके ग्रुप के कमलापत सिंहानिया ने अंग्रेजों से 1932 में 33 हजार रुपये में इस स्थान को खरीद लिया था. जिसके बाद यहां का नाम बदलकर कमला रिट्रीट रखा गया. कमला नेहरू रोड पर स्थित यह रिट्रीट पूरी तरह से प्रदूषण फ्री है.
25 एकड़ में बने कमला रिट्रीट में मनोरंजन की लगभग सभी चीजें मौजूद हैं. यहां पर तीन बड़े लॉन, दो फाउंटेन, तीन गार्डन, एक म्यूजियम, एक ज्वार भाटा, एक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स जिसमें स्क्वैश, लॉन टेनिस, टीटी, स्वीमिंग, बैडमिंटन खेल मौजूद हैं. इसके अलावा यहां पर कई आलीशान कमरे भी मौजूद हैं. रिट्रीट में बने म्यूजियम में विश्व के कई देशों से लाए गए खूबसूरत एंटीक मौजूद है. यह पर एक नहर भी मौजूद है, जिसमें बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है.
कमला रिट्रीट में एक चिड़ियाघर भी मौजूद है, जहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी, सरीसृप और पशु आजादी से घूमती हैं. बता दें, यह पार्क एक निजी संपत्ति है, जिसमें घूमने के लिए इजाजत लेनी पड़ती है. पर्यटकों को हर सप्ताह सिर्फ मंगलवार और गुरुवार को दोपहर तीन से शाम छह बजे तक ही यहां घूमने की इजाजत है, जिसके लिए जेके ग्रुप के मुख्यालय कमला टॉवर से पास जारी होता है. यहां पर पर्यटकों को ऐतिहासिक यूरोपियन वेज वुड आर्ट भी देखने को मिलती है, जिसकी देखरेख आज भी 50 कर्मचारी करते हैं. इसके रख-रखाव के लिए जेके ग्रुप हर महीने 8-10 लाख रुपये खर्च करता है.
कमला रिट्रीट में मौजूद स्विमिंग पूल में बिल्कुल समुद्र जैसा नजारा देखने को मिलता है. इस स्विमिंग पूल में आप ज्वार-भाटा भी देख सकते हैं. इसके लिए एक खास तरह की वेव मशीन लगाई गई है, जो पानी में लहरे उत्पन्न करती है. ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए कमला रिट्रीट सबसे बेहतरीन जगह हैं. यहां पर ऐतिहासिकता के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश देखने को मिलता है.
दिल्ली से कानपुर: दिल्ली से कानपुर की दूरी करीब 495.5 किलोमीटर है. आप बस, ट्रेन या फिर अपने वाहन के जरिए यह सफर तय कर सकते हैं. सड़क मार्ग से दिल्ली से कानपुर पहुंचने में 7.35 घंटे का समय लगता है. वहीं अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो इसमें केवल 6 घंटे का समय लगेगा.
अन्य खबरें
कानपुर आज का राशिफल 31 जुलाई: कन्या राशि वालों आज आपको मिल सकता है राजकीय सहयोग
कानपुर आज का राशिफल 30 जुलाई: कन्या राशि वालों बनते काम में बाधा आएगी
कानपुर आज का राशिफल 29 जुलाई: कन्या राशि वालों लाभ कम और मेहनत अधिक होगी
सावन में इन 5 राशियों पर रहेगी शिव की कृपा, धन-लाभ और मान-सम्मान में होगी वृद्धि