कानपुर : जिला पंचायत निधि से बनेगी 21 किलोमीटर लंबी हाट मिक्स सड़कें

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Dec 2020, 1:26 AM IST
  • पंचायती राज विभाग द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग के तहत निर्मित होगी 21 किलोमीटर लंबी हॉट मिक्स सड़क सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सड़क का शिलान्यास किया
फाइल फोटो

कानपुर:  पंचायती राज विभाग द्वारा कानपुर में जल्द ही एक 23 किलोमीटर लंबी हॉट में सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए पंचायती विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त कर दिया गया है. जल्द ही कानपुर के लोग इन सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे.

पंचायती राज विभाग द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग के तहत धन उपलब्ध कराया गया है. इस धनराशि से जिला पंचायत की 21 किलोमीटर लंबी हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा.सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करते हुए 21 किलोमीटर लंबी हॉट मिक्स सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

कानपुर में शो पीस बना पोषण पुनर्वास केंद्र, अधिकारी नहीं ले रहे सुधि

ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्व निर्मित मार्गों पर फाइनेशियल इंसेटिव मद में प्राप्त धनराशि से सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण कार्य के लिए जनपद के 18 मार्गों की लम्बाई 34.85 किमी तथा लागत 333.75 लाख को स्वीकृति मिली है.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत उक्त मार्गों का नवीनीकरण पेवर एवं हॉटमिक्स प्लान्ट पद्धति से कराया जायेगा. वहीं जिला पंचायत भी 21.273 किमी. सड़क का निर्माण कराएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में निर्देश दिये कि कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूर्ण कराये जायें.मुख्यमंत्री के डिजिटल कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, विधायक प्रतिभा शुक्ला, डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, सीडीओ सौम्या पांडेय, एएमए मणीन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण प्रकाश चंद आदि उपस्थित रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें