कानपुर में जनसहयोग से बना गौरेया के लिए 101 घरौंदा, आवास लोकार्पण समारोह भी

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 8:11 PM IST
  • गौरैया के लिए कानपुर में तीन मंजिला 101 घरौंदों के आवास का लोकार्पण किया गया.
गौरैया के लिए बने आवास का लोकार्पण करते विधायक महेश त्रिवेदी

कानपुर: शहर में शुक्रवार को गौरया के लिए तीन मंजिला 101 घरौंदों के आवास का लोकार्पण किया गया. इसे विश्व भारती जन चेतना फोरम के सहयोग से बनया गया है. 

जानकारी के मुताबिक विश्व भारती जन चेतना फोरम के सहयोग से मार्बल मार्केट किदवई नगर के सत्य धर्म बाग में गौरया के लिए तीन मंजिला 101 घरौंदों के आवास का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया. यह लोकार्पण विधायक महेश त्रिवेदी व रघुनाथ दास स्मारक समिति के महामंत्री भोजदेव मुदित ने  किया.

इस दौरान  विश्व भारती जन चेतना फोरम के अध्यक्ष हिमांशु पाल ने कहा कि वर्तमान में गौरैया बिलकुल लुप्तप्राय होती जा रही है. गौरैया विशेषज्ञ प्रवीण राज ने बताया कि गौरैया 12 फीट से अधिक ऊंचाई पर घरौदा बनाती है ताकि बच्चों को सुरक्षित रख सके. इस मौके पर 22 समाजसेवी क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्राचार्य सी डेनियल, अशोक पाल, ज्योति शुक्ला, विजय गुप्ता, श्याम शुक्ला, कमल आदि को सम्मानित किया गया. 101 मंजिला घरौंदा हिमांशु पाल व जितेन्द्र त्रिवेदी ने माताओं को समर्पित किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें