कानपुर: शुगर पेशेंट के लिए घातक साबित हो रहा कोरोना
- कानपुर.अभी तक हुए 257 मौतों में 123 संक्रमित पाए गए शुगर के मरीज. 56 सांस रोगी, 47 हाइपरटेंशन, 3 कैंसर व 11 को थी गुर्दे की बीमारी.

कानपुर। कानपुर में शुगर के मरीजों के लिए कोरोना महामारी घातक साबित हो रही है. कोरोना संक्रमण से हुए मौतों के मामलों में सबसे ज्यादा मरीज शुगर से ग्रसित थे.
कानपुर में अब तक हुई 257 मौतों में 103 मरीज ऐसे थे जो शुगर के पेशेंट थे. शुगर की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है.
आँकड़ों की मानें तो शुगर के मरीजों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. वहीं अब तक हुई मौतों में 56 रोगी ऐसे थे जिन्हें सांस की बीमारी थी जबकि 47 लोग हाइपरटेंशन के शिकार थे.
सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को भी बचाव करना बेहद जरूरी है. ऐसे लोगों को फिलहाल रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है. औषधि के प्रयोग से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. साथ ही हाइपरटेंशन के मरीजों को अपना मानसिक संतुलन स्थिर रखना होगा. इससे कोरोना को मात देने में सहायता मिलेगी.
इन आंकड़ों में कैंसर के मरीज भी शामिल हैं. कानपुर के तीन कैंसर पीड़ित भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं 11 लोगों को गुर्दे की बीमारी थी जो कोरोना के शिकार बन गए.
अन्य खबरें
कोरोना काल में टीचर चाह रहे वर्क फ्रॉम होम, डीएम को सौंपा ज्ञापन
कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी उमाकांत शुक्ला ने किया सरेंडर
कानपुर:कोरोना महामारी में निजी स्कूलों के विरोध में उतरे अभिभावक,किया प्रदर्शन
रक्षाबंधन पर बहन को साइकिल दिलाने की मांग पूरी न करने पर भाई ने दे दी जान