कानपुर: सार्वजनिक जगहों पर शिविर लगाकर लिए जाएँगे सैंपल

Smart News Team, Last updated: Sat, 31st Oct 2020, 11:11 AM IST
  • कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सार्वजानिक जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाऐंगे. यह अभियान शहर में 15 दिन चलेगा.
कोरोना सांकेतिक तस्वीर 

कानपुर: कानपुर देहात आगामी त्योहारों को लेकर शासन ने शहर में कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों पर शिविर पर सैंपल लिए जाएँगे. यह अभियान 15 दिनों तक चलाया जाएगा. इस अभियान में जांच के लिए दो सौ लोगों के सैंपल लिए जाएँगे.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए है कि सैंपल लेने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाए. अभियान के पहले दिन ऑटो रिक्शा चालकों के सैंपल लिए गए. मुख्य सचिव ने भी सीएमओ को सैंपलिंग किए जाने के निर्देश दिए है.

कानपुर: लॉक ठीक करने आए युवकों ने की लूट, 2 लाख रुपये के जेवर व नकदी लेकर फरार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले दिन ऑटो रिक्शा चालकों के सैंपल लिए गए है. इसके बाद 30 अक्टूबर को ब्यूटी पार्लर, 31 को मिठाई की दुकानों, एक नवंबर को रेस्टोरेंट, दो को धार्मिक स्थलों, तीन को मॉल के कर्मचारी व सुरक्षा कर्मियों, चार को बिजली की दुकानों और वाहन शोरूम आदि जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएँगे. कोरोना संक्रमण के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सख्त हुआ है जल्द से जल्द सभी जगह से सैंपल लिए जाएँगे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक 950 सैंपल लिए गए हैं. इसमें 200 जांच एंटीजन से की गई है आरटीपीआर जांच के लिए 750 लोगों को सैंपल लिया गया है. विभाग द्वारा हर ब्लॉक को 20 आरटीपीसीआर व 75 एंटीजन किट जांच के निर्देश दिए गए है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें