कानपुर: आग की चपेट में आया गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटा, घर की उड़ी छत

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Dec 2020, 6:16 PM IST
  • घाटमपुर नगर के मोहल्ला शास्त्रीनगर स्थित पुरानी पुलिस चौकी रोड में मंगलवार आधी रात को एक मकान में आग लग गई.
मंगलवार आधी रात को एक मकान में आग लग गई,इसी के साथ तेज धमाका भी हुआ

कानपुर: घाटमपुर नगर के मोहल्ला शास्त्रीनगर स्थित पुरानी पुलिस चौकी रोड में मंगलवार आधी रात को एक मकान में आग लग गई. इसी के साथ तेज धमाका भी हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह धमाका गैस सिलेंडर फटने से हुआ था. बता दे इस हादसे में दो मंजिला मकान की छतें उड़ गईं. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं हुआ.

बता दें, मोहल्ला निवासी स्व. शिवरतन संखवार का अविवाहित पुत्र छोटे ट्रक चलाता है. वह मकान के भूमि तल में और उसका बड़ा भाई रामबाबू सपरिवार पहली मंजिल में रहता है. छोटे के ट्रक में जाने के चलते उसका मकान बंद था. रात करीब डेढ़ बजे उसके मकान में संदिग्ध हालात में आग लग गई. जिसकी लपटें प्रथम तल तक पहुंची.नींद से जागे रामबाबू परिवार समेत अन्य कीमती सामान बाहर निकाल आनन-फानन में वहां से बाहर निकले. शोर मचाने पर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. इस खबर की सूचना परिवार ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

कानपुर: नगर निगम विद्युत दाह संस्कार के लिए BPL कार्ड धारकों से नहीं लेगा शुल्क

मौके पर कस्बा चौकी प्रभारी अब्दुल कलाम व पीआरवी पहुंच गए और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिग्रेड को मौके पर पहुंचने से पहले ही छोटे के मकान में रखा रसोई गैस का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग का गोला बनकर उछला सिलेंडर छोटे व रामबाबू की कच्ची छतों को फाड़ता हुए काफी उंचाई तक हवा में उचल कर नीचे गिरा. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने मिट्टी की छत को ढहाने के बाद धन्नियों में लगी आग पर काबू पाया.

इस मामले को लेकर राम बाबू ने बताया कि आग की चपेट में आकर उसकी पुत्री मुस्कान की शादी के लिए जुटाया गया दहेज का सामान जल गया है.छत ढह जाने से उसका पूरा परिवार खुले आसमान के तले आ गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें