कानपुर: कस्बे में जन सेवा केंद्र खुलने से अब नहीं काटने पड़ेंगे शहरों के चक्कर
- जन सेवा केंद्र पर ही मिल सकेंगी जन्म, मृत्यु, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी आदि की सुविधाएं सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटकर जनसेवा केंद्र का किया उद्घाटन

कानपुर। कुसमिलिया कस्बे में जन सेवा केंद्र खुल जाने से अब कस्बेवासियों को शहरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. उन्हें अब अपने कस्बे में ही बुनियादी सेवाएं मिल सकेंगी.
इसके लिए उन्हें 15 से 20 किलोमीटर तक की दूरी का रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा. जनसेवा केंद्र खुलने से धन व श्रम दोनों की बचत होगी. छात्रों को अब अपनी पढ़ाई बाधित कर शहरों में प्रमाण पत्र के लिए कचहरी आदि के चक्कर नहीं काटने होंगे.
सभी बुनियादी सेवाएं जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सुविधाएं कस्बे में ही मिल सकेंगी.
सदर गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटकर जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन करते समय विधायक व उनके समर्थकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया. इस दौरान सभी समर्थक मास्क पहने हुए नजर आए.
विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कृषक कल्याण पब्लिक स्कूल कुसमिलिया में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने केंद्र का उद्घाटन किया.
विधायक ने चौपाल लगाकर सड़क, बिजली, पानी आदि की समस्याएं सुनीं. इस दौरान शिवराज शाक्यवार, राजेन्द्र राजपूत, समाजसेवी केके राजपूत, मंडल अध्यक्ष मंगल राजपूत, वीरेंद्र राजपूत,मुन्ना राजपूत,शैलेन्द्र राजपूत ,डॉ. हरनाम राजपूत,दिवाकर राजपूत , डेविट राजपूत,आदि मौजूद रहे.
अन्य खबरें
कानपुर में गंगा किनारे अभिभावक संगठनों ने फीस माफी के लिए किया अर्धनग्न प्रदर्शन
कानपुर: पिंटू सेंगर की हत्या की सुपारी लेने वाले हैदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
9 महीने से खाली पड़ी कानपुर विकास प्राधिकरण की कुर्सी संभालेंगे राकेश सिंह
कानपुर: साइबर सुरक्षा हैकाथॉन 2020 में आईआईटी दिल्ली की टीम बाइट बनी विजेता