कानपुर में युवती ने की आत्महत्या ,मामा ने सौतेली माँ पर लगाया हत्या का आरोप

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 12:30 AM IST
  • कानपुर के थाना बिधनू के निहालपुर गाँव में 18 साल की युवती के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई . आत्महत्या के पीछे सौतेली माँ का प्यार ना मिलना बताया जा रहा है . पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है .
प्रतिकात्मक तस्वीर

कानपुर . उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना बिधनू के अंतर्गत एक युवती की मां का देहांत बचपन में ही हो गया था . जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली लेकिन उस युवती को दूसरी मां से प्यार कभी नहीं मिला सका . जिसके चलते युवती मां के प्यार को लेकर तरसती रही . सोमवार को युवती ने पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .

थाना बिधनू के अंतर्गत पड़ने वाले निहालपुर गांव निवासी मुन्ना लाल की बेटी अर्चना (18) ने कमरे में पंखे के कुंडे से दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली .इस दौरान जब पिता मुन्ना लाल बेटी के कमरे में गया तो उसको घटना की जानकारी हुई .जिसके बाद  मुन्ना लाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पिता मुन्ना लाल से पूछताछ की तो पता चला कि बेटी अर्चना की मां का देहांत 10 वर्ष पहले हो गया था.

अर्चना उस वक्त छोटी थी . जिस वजह से उसने दूसरी शादी मीना से कर ली थी  ,जिससे तीन बेटे हैं . अर्चना कुछ दिनो  से अपनी मां रेखा को याद कर गुमसुम रहती थी . उसे समझाने का बहुत प्रयास किया गया  लेकिन उसने किसी की एक नहीं मानी . सोमवार सुबह उसके पिता दुकान गए हुए थे और उनकी पत्नी मीना सब्जी लेने गई हुई थी . उसी वक्त अर्चना ने यह कदम उठा लिया.

अर्चना के मामा अमित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी भांजी बहुत परेशान रहती थी और सौतेली मां उसे बहुत परेशान करती थी जिसके बारे में उसने मुझे बताया भी था . मैं उसे समझाता था कि सब कुछ ठीक हो जाएगा ,तुम परेशान मत हो . मामा अमित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी भांजी ऐसा नहीं कर सकती है . उसकी सौतेली मां ने उसे मार कर लटका दिया है . थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी .

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें