कोरोना काल में E-Market पोर्टल से जुड़े व्यापारी, दुकान पर और ऑनलाइन बेचेंगे माल

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th Aug 2020, 2:24 PM IST
  • कोरोना काल में कैट ने व्यापारियों के लिए एक नेटवर्क कानपुर तैयार किया है, जिसके जरिए देश भर की व्यापारी ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ सकेंगे. इसमें डिस्ट्रीब्यूटर, डीलर और रिटेलर का रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एक नेटवर्क कानपुर तैयार किया है

 कानपुर. कोरोना काल में शहर के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन अब व्यापारियों के लिए खुशी की खबर आई है.दरअसल, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एक नेटवर्क कानपुर तैयार किया है, जिसके जरिए एक प्लेटफार्म पर देश भर के व्यापारी जुड़ सकेंगे. इस प्लेटफार्म पर टोल फ्री नंबर के जरिए डिस्ट्रीब्यूटर डीलर और रिटेलर का रजिस्ट्रेशन हो रहा है.

कैट ने भारत ई मार्केट पोर्टल लॉन्च किया है. कोरोना काल में व्यापारी इस ई पोर्टल से जुड़ रहे हैं. इस पोर्टल के टोल फ्री नंबर के जरिए अभी तक कानपुर के सौ व्यापारी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस नेटवर्क में डिस्ट्रीब्यूटर, डीलर, रिटेलर और कस्टमर एक प्लेटफार्म पर काम करेंगे.कैट ने भारत मार्केट का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इसके जरिए महानगर के बाजारों के ट्रेड व्यापारियों को इससे जोड़ा जा रहा है.

कानपुर: लुटेरों का आंतक, मॉर्निंग वॉक पर गई फीजियोथेरेपिस्ट के गले से लूटी चेन

कैट के राष्ट्रीय सचिव पंकज अरोड़ा ने बताया कि इसमें शामिल व्यापारियों को बिके हुए सामान के रुपयों का कोई कमीशन नहीं देना होगा. अब व्यापारी दुकान खोलने के साथ ऑनलाइन काम भी कर सकेंगे. इस व्यवस्था में आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन माल को पहुंचाने में मदद करेगी.

न्यायिक आयोग का सवाल- कैसे पलटी कार, विकास दूबे पर सबसे पहले किसने चलाई गोली

 इसके साथ ही हर शहर में पोर्टल के नेटवर्क को कंट्रोल करने को प्रबंधन का एक प्रतिनिधि होगा. शहर के बाजारों को विभिन्न जोनों में बांटा जाएगा. एक जोन का दायरा तीन किलोमीटर का रखा जाएगा.  इस व्यवस्था के जरिये हर दुकानदार को काम मिलेगा. इस ओर कोट ई कामर्स पोर्टल का टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है. अब यहां के व्यापारी इस पोर्टल से जुड़ रहे हैं. जल्द ही इस पोर्टल के जरिए काम भी शुरू हो जाएगा. साथ ही समय-समय पर एक्सपर्ट व्यापारियों को उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स भी देंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें