कोरोना काल में टीचर चाह रहे वर्क फ्रॉम होम, डीएम को सौंपा ज्ञापन
- एक खंड शिक्षा अधिकारी की कोरोना से मौत, 5 शिक्षकों के परिवार वाले कोरोना संक्रमित

कानपुर जिले के एमएलसी अरुण पाठक ने शनिवार को कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा. कानपुर एमएलसी अरुण पाठक ने डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी को शिक्षकों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह ज्ञापन सौंपा है.
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया कि कुछ दिन पहले ही कोरोना के चलते खंड शिक्षा अधिकारी की मौत हो गई. वहीं वर्तमान में कानपुर के 10 खंड विभागों के 5 शिक्षकों के परिवार वाले कोरोना से संक्रमित हैं. ऐसे में शिक्षकों का स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने ज्ञापन में डीएम से शिक्षकों को घर पर रहते हुए काम करने का अनुरोध किया. कानपुर डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बैठक में इस बिंदु पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पर चर्चा कर कोई ना कोई ठोस कदम उठाया जाएगा जिससे शिक्षकों के स्वास्थ्य पर कोई असर ना पड़े.
अन्य खबरें
कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी उमाकांत शुक्ला ने किया सरेंडर
कानपुर:कोरोना महामारी में निजी स्कूलों के विरोध में उतरे अभिभावक,किया प्रदर्शन
रक्षाबंधन पर बहन को साइकिल दिलाने की मांग पूरी न करने पर भाई ने दे दी जान
कानपुर बिकरु कांड की जांच कर रही समिति पर कोरोना का ग्रहण, होम क्वारंटीन