Valentine's Day पर होते हैं सबसे ज्यादा ब्रेकअप, सिंगल लोग मनाते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक
- वैलेंटाइन डे के बाद 15 फरवरी के एंटी वैलेंटाइन वीक मनाया है. पूरे एक हफ्ते इस अलग-अलग दिन के साथ मनाया जाता है. प्यार में धोखा खाए या ब्रेकअप वाले लोग एंटी वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. आइए जानते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक में कब कौन सा दिन सेलिब्रेट होता है.

14 फरवरी को दुनियाभर में प्यार करने वाले कपल वैलेंटाइन डे मनाते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और साथ जीने मरने की कस्में खाते हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन हर किसी को उसका प्यार मिल जाए ये जरूरी है. कई लोगों का दिल वैलेंटाइन डे पर टूट जाता है. इसका कारण पार्टनर के साथ अनबन,लड़ाई झगड़ा या कुछ और कारण हो सकते हैं. लेकिन वैलेंटाइन पर जहां कई दो दिल मिलते हैं तो कई कपल के बीच ब्रेकअप हो जाता है.
7 फरवरी से 14 फरवरी तक लव बर्ड्स और प्यार में डूबे लोग वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करते हैं. वहीं 15 से 21 फरवरी सिंगल और प्यार में धोखा खाए लोग एंटी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. आइये जानते हैं एंटी वैलेंटाइन वीक में किस दिन क्या मनाया जाता है.
Valentine Day पर अर्जुन-मलाइका का प्यार चढ़ा परवान, एक दूसरे की बाहों में दिखे लव बर्ड्स
एंटी-वैलेंटाइन वीक लिस्ट
15 फरवरी- स्लैप डे
16 फरवरी - किक डे
17 फरवरी - परफ्यूम डे
18 फरवरी - फ्लर्टिंग डे
19 फरवरी - कंफेशन डे
20 फरवरी- मिसिंग डे
21 फरवरी - ब्रेकअप डे
वैलेंटाइन डे पर हो जाए ब्रेकअप तो सबसे पहले करें ये काम-
1. सोशल मीडिया पर के हर प्लेटफॉर्म से फॉलो करना बंद करें.
2. सोशल मीडिया पर शेयर की गई सभी फोटो को डिलीट करें.
3. कभी भी फोन या मैसेज ना करें. फिर चाहे कोई खास दिन ही क्यों ना हो.
4. अगर आप दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं तो आपको ब्रेकअप के तुंरत बाद कुछ दिनों की छुट्टी लेनी चाहिए.
5. खुद को नेगलेट कर रोते रहने के बजाय पॉजिटिविटी के साथ नई शुरुआत करें.
Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को न दें ये Gift, हो सकता है ब्रेकअप
अन्य खबरें
चॉकलेट डे पर भेजें प्यार भरे Image मैसेज, मोबाइल देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Valentine’s Day: इस वैलेंटाइन डे पार्टनर संग करें ये 5 काम, नहीं होगी फाइनेंशियल प्रॉब्लम
Vastu Tips: बिना तोड़फोड़ किए सुधारे घर का वास्तु, इन उपायों से दूर होंगे सभी दोष
Ganesh Jayanti 2022: गणेश जयंती पर बन रहे दो खास योग, जानें पूजा मुहर्त, कथा और विधि