Nostradamus Predictions 2022: नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी कैसा रहेगा साल

Smart News Team, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 2:12 PM IST
  • फ्रांस के मशहूर एस्ट्रोलोजर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी बताती है कि अगले साल परमाणु विस्फोट, महंगाई, अनियंत्रित रोबोट, तूफान, सुनामी और इन वजहों से मानव जाति का विनाश होगा. या फिर हो सकता है कि भविष्यवाणी में जिन घटनाओं जिक्र है वो पृथ्वी के आलावा किसी दूसरे ग्रह पर हो.
फ्रांस के मशहूर एस्ट्रोलोजर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

फ्रांस के मशहूर एस्ट्रोलोजर नास्त्रेदमस ने अपनी एक किताब दुनिया के बारे में 6 हजार 3 सौ से अधिक भविष्यवाणियां की थी.  करीब 5 सौ साल पहले लिखी इन भविष्यवाणियों में से कई सच साबित हुई हैं. नए साल शुरू होने से पहले लोग उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी जानना चाहते हैं. नास्त्रेदमस ने साल 2022 के लिए हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी की है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. नया साल शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं इस बार क्या कुछ होने की संभावनाएं हैं.

दुनिया के किसी मुल्क में बहुत ही खतरनाक परमाणु विस्फोट होगा

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2022 में दुनिया के किसी न किसी मुल्क में बहुत ही खतरनाक परमाणु बम का विस्फोट होगा. इस विस्फोट से निकले रेडिएशन से दुनिया का वातावरण बदलेगा. करोड़ो लोग भयानक बीमारियों के चपेट में आ जाएंगे. रेडिएशन की वजह से उनकी अकाल मौत हो जाएगी. साथ ही ये भी बताया गया है कि इस घटना के चलते बड़े-बड़े ग्लेशियर पिघलेंगे और इससे समुद्र तल का लेवल बढ़ेगा. जिस कारण कई द्वीप और छोटे देश डूब जाएंगे तबाही आ जाएगी.

Happy New Year 2022 Wishes: इन English मैसेज के साथ दोस्तों और प्रियजनों से कहें हैप्पी न्यू ईयर

छिड़ेगा एक और विश्वयुद्ध और लगातार 3 दिन होगा अंधेरा 

कई देशों के बीच आपस में युद्ध होने से अगला विश्वयुद्द छिड़ जाएगा. इसी दौरान भयंकर प्राकृतिक घटना होगी,दुनिया में लगातार 3 दिनों तक अंधेरा छाया रहेगा. इसी अंधेरे के चलते दुनिया के देशों में शुरू हुआ विश्वयुद्ध भी बंद होगा. इस समय के बीतने के बाद दुनिया में दुबारा जब उजाला होगा, तब अभी तक हुई आधुनिकता समाप्त हो जाएगी और मानव जाति एक बार फिर से पाषाण युग में पहुंच जाएगा.

किसी बाहरी ग्रह से टूटकर ऐस्टरॉइड पृथ्वी से टकराएगा 

किसी बाहरी ग्रह से टूटा एक ऐस्टरॉइड बहुत तेज स्पीड के साथ पृथ्वी से टकराएगा. और इसके वायुमंडल में पहुंचकर किसी महासागर में गिर जाएगा. पृथ्वी से टकराने वाले ऐस्टरॉइड का  साइज बहुत बड़ा होगा, जिससे महासागर में सुनामी आ जाएगी. और इस घटना का नतीजा होगा कि महासागर के आसपास बसे देशों का तटीय इलाका पूरी तरह नष्ट हो जाएगा और असंख्य लोग मारे जाएंगे.

Video: बंद गाड़ी में लॉक हुए दो भालू, अंदर का नजारा देख सब रह गए हैरान

मानव जाति पर रोबोट का होगा हमला

इंसानों द्वारा बनाए गए कंप्यूटर और रोबोट पर खुद उन्हीं का नियंत्रण खत्म हो जाएगा और ये आजाद होकर पृथ्वी पर बसे मानव जाति को नष्ट कर देंगे. 

फ्रांस में आएगा तूफान दुनियाभर में दिखेगा प्रभाव

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी अगले साल के लिए कहती है कि फ्रांस में एक बहुत बड़ा तूफान आएगा, जिसका असर पूरी दुनिया में होगा. इससे दुनियाभर की फसलें और वनस्पति बरबाद हो जाएंगी, असंख्य लोग भुखमरी से मर जाएंगे.

सोना-चांदी और बिटक्वॉइन का होगा चलन, अमेरिकी डॉलर फिसलेगा, महंगाई होगी चरम पर

भविष्यवाणी की मानें तो साल 2022 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में सिर्फ बिटक्वॉइन और सोना व चांदी का महत्व रह जाएगा. अमेरिकी डॉलर में भारी गिरावट होगी. दुनियाभर में महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी,असंख्य लोगों को गरीबों और भुखमरी की वजह से जान गंवानी पड़ेगी.

Happy New Year 2022 Shayari: नए साल में इन हिंदी शायरियों से अपनों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

जरूरी नहीं कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी शत-प्रतिशत सही हो जाए क्योंकि कई बार उनके द्वारा बताई गई घटनाएं पृश्वी पर रहने वाले लोगों को अपने प्रभाव में नहीं ले सकी है. बता दें कि इसमें लेख में कई मौजूदा समय को देखते हुए सूचनाएं जोड़ी गई है. जैसे रोबोट, करेंसी परमाणु विस्फोट.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें