कानपुर के परेड रामलीला भवन से दर्शक मैदान में लगे LCD से देख सकेंगे रामलीला का आनंद

Priya Gupta, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 1:05 PM IST
  • कानपुर का प्रमुख परेड रामलीला का दृश्य कोरोना से थोड़ा सा अलग होना वाला है.
कानपुर के परेड रामलीला भवन

कानपुर का प्रमुख परेड रामलीला का दृश्य इस बार थोड़ा सा अलग होगा. क्योंकि कोरोना के कारण इस बार दर्शक परेड खुले रामलीला मैदान में एलईडी स्क्रीन पर रामलीला देख सकेंगे. मैदान में पुलिस की सुरक्षा के साथ सारे इंतजाम किए जाएंगे. दर्शकों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. कोरोना के साथ-साथ प्रदेश में डेंगू बीमारी के पांव फैलाने के बचाव के लिए ये फैसला लिया गया है. इस रामलीला में कोविड नियम का पालन करते हुए ही सोसाइटी के लोग रहेंगे.

रामलीला मैदान में एलईडी टीवी लगाया जाएगा. पहले दिन बुधवार को भगवान का रथ मैदान में जाएगा. यहां भगवान की आरती उतारी जाएगी. आरती पूजन के बाद रामलीला भवन में नारद मोह, रामजन्म लीला का मंचन किया जाएगा. 12 अक्टूबर को लंका दहन का पुतला मैदान में फूंका जाएगा. मैदान में मेघनाद, कुंभकरण व रावण का पुतले भी फूंके जाएंगे. आखिरी तीन दिन आतिशबाजी भी होगी। सवारी नहीं निकाली जाएगी.

Navratri 2021: माता रानी को प्रसन्न करने के लिए चरणों में अर्पित करें ये फूल

इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर 2021 को इसका समापन होगा. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र में माता के अलग अलग नौ रूपों की पूजा का विधान होता है. साल में वैसे तो मुख्य तौर पर दो नवरात्रि मनाई जाती है. चैत्र मास में पड़ने वाले नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहते हैं और अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पड़ने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें