कानपुर: नवरात्र को लेकर बाजार में दिखी रौनक, देवी मां की पूजा की तैयारियां तेज

Priya Gupta, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 1:35 PM IST
  • कानपुर के देवी देवताओं के मंदिरों में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है. साफ-सफाई की जा रही है. बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है.
नवरात्र को लेकर बाजार में दिखी रौनक, देवी मां की पूजा की तैयारियां तेज

नवरात्रि की तैयारियां काफी पहले से ही चल रही है, कानपुर के देवी देवताओं के मंदिरों में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है. साफ-सफाई की जा रही है. प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. मंदिरों में दूर से ही माता के दर्शन किए जाएंगे. अगर प्रशासन की मदद मिली तो भक्तों को प्रसाद व फूल चढ़ाने दिया जाएगा. बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. नवरात्र के लिए भक्त खूब खरीदारी कर रहे हैं.पितृपक्ष के खत्म होते ही गुरुवार को प्रतिपदा से आदिशक्ति की पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी.

शहर के तपेश्वरी, बारादेवी, जंगलीदेवी, काली देवी समेत सभी मंदिरों में मां की आगवानी की तैयारी शुरू हो गई. तपेश्वरी मंदिर में मंदिर में साफ सफाई हो गई है.पेश्वरी मंदिर के पुजारी नरेश जी ने बताया कि मंदिर में पुताई व सफाई हो रही है. हालांकि प्रसाशन की तरफ से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. यह ही तय हुआ है कि बैरियर बनाकर एक बार में 10 से 15 भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा.

Chhath Puja 2021: छठ पूजा में सूर्य को क्यों दिया जाता है अर्घ्य, जानें इस महापर्व का महत्व

यहां पर मेला लगता है, मेला को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. प्रशासन की गाइड लाइन के बाद ही भक्तों को प्रसाद या फल-फूल चढ़ाने की छूट पर विचार होगा. जूही स्थित बारादेवी मंदिर में भी हर दिन भक्तों की भारी भीड़ होती है. मंदिर के शिखर तक की सफाई की जा चुकी है. इस मंदिर में पिछली नवरात्रि को भक्तों को दर्शन के लिए पट नहीं खोले गए थे.इस बार भी प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक के बाद ही मंदिर प्रबंधन व्यवस्था तय करेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें