थकान- सिरदर्द को हल्के में ना लें, कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के हो सकते हैं लक्षण
- कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी दस्तक दे चुका है. कर्नाटक में कोरोना के दो मामले मिले हैं. ओमिक्रॉन वायरस के लक्षण इतने कॉमन हैं कि कोई इसे जल्दी सीरियस नहीं लेता लेकिन ये खतरनाक हो सकता है.
कानपुर: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में हदशत की वजह बना हुआ है. साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के 183 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि चीन, यूके, नीदरलैंड,जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में लगातार ओमिक्रॉन वेरिंएंट के मामले सामने आ रहे हैं. भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है. कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हो चुकी है जबकि दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भी ओमिक्रॉन वायरस के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती कराए गए हैं.
एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से ओमिक्रॉन के लक्षण हलके हैं लेकिन ये डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के के लक्षण डेल्टा वेरिएंट से अलग और हल्के हैं. ओमिक्रोन में अधिकतर थकान की शिकायतें मिल रही है. इसके अलावा शरीर में दर्द और पीड़ा होने की शिकायत.
कुछ मामलों में कुछ को काफी तेज सिरदर्द और थकान हो रही है. हालांकि कोरोना के पहले और दूसरे वेरिएंट में लोगों का स्वाद और गंध चल गई थी लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट में अभी तक किसी में गंध और स्वाद चले जाने, नाक बंद होने या बुखार की शिकायत नहीं देखी गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि कोरोना का ये म्यूटेंट आरटी-पीसीआर टेस्ट में ये पकड़ में आता है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखें तो इसे बिलकुल भी हल्के में ना लें.
हिंदुस्तान के सभी पाठकों से अपील है कि बेहद सावधानी बरतें. बिना मास्क के कहीं घर से बाहर ना निकलें. जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. इसके अलावा अगर आप कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें. सावधानी में ही सुरक्षा है.
अन्य खबरें
Viral Video: इस शख्स ने इतनी जोर से डकार मारा कि वर्ल्ड रिकार्ड बन गया
कभी सोचा था, बाल सुखाने के लिए कूकर का भी इस्तेमाल हो सकता है? देखिए देसी जुगाड़
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण,चमकेगी इन राशि वाले लोगों की किस्मत
शिवसेना सांसद संजय राउत और सुप्रिया सुले का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया