अब कानपुर देहात में एसएमएस के माध्यम से मिलेगा मनरेगा में ग्रामीणों को रोजगार

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Nov 2020, 9:17 PM IST
  • कानपुर देहात में ग्रामीण को मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार प्राप्त करने के माध्यम को अधिक सुगम बनाने के लिए एसएमएस के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है. इस व्यवस्था से बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार मिल सकेगा.
ग्रामीण को मनरेगा योजनान्तर्गत एसएमएस के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने ग्रामीण बेरोजगारों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार देने के लिए अब एसएमएस व्यवस्था की शुरुआत करी है. और इसके व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग के दो अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार प्राप्त करने के माध्यम को अधिक सुगम बनाने के लिए एसएमएस के माध्यम से रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था की है.मुख्य विकास अधिकारी ने राज्य स्तर पर मनरेगा प्रकोष्ठ के दो अधिकारियों को जिसमें शिकायत निवारण प्रबंधक प्रवीण सिंह 9454564999 व हेल्पलाइन कार्यकारी राजेश कुमार 9454565555 को नामित किया है.

कब है देव दीपावली 2020: जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व

इसी प्रकार जनपद स्तर पर अति. कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार 9005632025 व लेखाकार आर.के राठौर 9415440794 को नामित करते हुए निर्देशित किया है कि मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को रोजगार मांग नामित कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगी. जिसे नामित अधिकारी/कर्मचारी सम्बन्धित विकास खण्ड को फारवर्ड कर अवगत करायेंगे.खण्ड विकास अधिकारी मैसेज को सम्बन्धित ग्राम सचिव को फारवर्ड करते हुए कार्य आवंटन एवं मस्टर रोल निर्गत की कर्यवाही करेंगे. उन्होंने उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा,समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि को निर्देशित किया है.  कि इस कार्य में लापरवाही न की जाये तथा नामित अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे कि बेरोजगारों ग्रामीणों को रोजगार मिल सकेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें