October Festival List: इस महीने नवरात्र से लेकर करवाचौथ तक हैं ये खास व्रत, यहां देखें तीज-त्योहार की पूरी लिस्ट
- अक्टूबर के महीने में कई खास तीज-त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने कई व्रत और विशेष त्योहार मनाए जाएंगे. आइये देखते हैं अक्टूबर महीने में पड़ने वाले तीज- त्योहार, पूजा और व्रत की पूरी लिस्ट .

शुक्रवार से अक्टूबर का महीने शुरु होने वाला है. इस महीने हिन्दूओं के कई तीज त्योहार पड़ रहे हैं. कह सकते हैं कि अक्टूबर का महीने खास और विशेष व्रत और त्योहारों से भरा हुआ है. पितृपक्ष श्राद्ध अमावस्या, नवरात्रि और करवा चौथ जैसे कई व्रत और पूजा इस महीने होंगे. ऐसे में अगर आप अक्टूबर में पड़ने वाले सभी पूजा और व्रत से अवगत नहीं हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपको अक्टूबर में होने वाले हर पूजा और व्रत के बारे में बताएंगे. तो चलिए देखते हैं अक्टूबर में पड़ने वाले प्रमुख त्योहारों की सूची.
1 अक्टूबर दशमी श्राद्ध- एक अक्टूबर को श्राद्ध की दशमी तिथि है. इस दिन शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष के किसी भी दिन जिनकी मौत होती है उनका श्राद्ध किया जाता है.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर ट्राई करें ये नैचुरल मेकअप टिप्स, पार्टनर हो जाएगा फिदा
2 अक्टूबर इंदिरा एकादशी - 2 अक्टूब को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से व्यक्ति के सारे पाप दूर हो जाते हैं.
4 अक्टूबर प्रदोष व्रत- प्रदोष व्रत हरेक महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. 4 अक्टूबर को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस दिन शिव और पार्वती की पूजा की जाती है. इसे मासिक शिवरात्रि भी कहा जाता है.
6 अक्टूबर सर्वपितृ अमावस्या- जिन लोगों को अपने पूर्वजों की मृत्यु की तारीख पता नहीं होती उनका श्राद्ध अमावस्या को किया जाता है.
7 अक्टूबर शारदीय नवरात्र- शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्टूबर से हो रही है. जो पूरे नौ दिनों तक चलेगी.
9 अक्टूबर विनायक गणेश चतुर्थी- नवरात्र में पड़ने वाले चतुर्थी तिथि को गणेश भगवान की पूजा की जाती है.
13 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी- नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी होती है. इस दिन कन्या पूजन की जाती है.
14 अक्टूबर महानवमी- नवरात्रि के अंतिम दिन माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और इसी के साथ नवरात्रि का त्योहार पूरा होता है.
15 अक्टूबर दशहरा या विजयदश्मी- इस दिन रावण दहन किया जाता है.
19 अक्टूबर शरद पूर्णिमा- शरद पूर्णिमा को कोजागर पूजा भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस दिन चांद की रोशनी में अमृत बरसता है. इसलिए इस पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी में पूरी रात खीर रखी जाती है और अगले दिन उसका सेवन किया जाता है.
24 अक्टूबर करवा चौथ- हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है.
28 अक्टूबर अहोई अष्टमी- करवा चौथ के ठीक चार दिन बाद और दीपावली से आठ दिन पहले अहोई अष्टमी व्रत किया जाता है. इस व्रत को महिलाए संतान की लंबी आयु के लिए करती है.
कब है छठ 2021: जानें महापर्व छठ पूजा की डेट, खरना, सुबह- शाम अर्घ्य मुहूर्त से जुड़ी सारी जानकारी
अन्य खबरें
कानपुरवासियों को सौगात! मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 1 नवंबर से सीधी फ्लाइट
अलर्ट: कानपुर झांसी रूट से गुजरने वाली सात ट्रेनें हुई रद्द, नौ का बदला रूट
Hartalika Teej Vrat 2021: ये है हरतालिका तीज व्रत कथा, और उसका महत्व