दीपावली पर फैमिली कारों की बढ़ी मांग पूर्ति करने में संचालकों को छूट रही पसीने
- कोरोना काल में जहां एक ओर आम आदमी की आर्थिक स्थिति पटरी से उतरी हुई है वही एक वर्ग ऐसा भी है जिस पर कोरोना कालका असर पढ़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. इस वर्ग के लोग दीपावली कारों की बुकिंग के लिए टूट पड़े हैं.
_1604760301316_1604760316099.jpg)
कानपुर. बता दें कि अल्लाह डाउन दौड़ के समय से ही यह रिपोर्ट आ रही थी कि लोग फैमिली यानी छोटी कार खरीदने में बेहद दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ज्यादातर कार खरीदने वाले ₹1000000 से नीचे के कार खरीदने के इच्छुक नजर आ रहे हैं. नवरात्र के बाद से तो कानपुर के लोगों की कार खरीदने की संख्या और बढ़ गई है. पिछले वर्ष से भी अधिक अब तक कानपुर व आसपास के क्षेत्रों ने कार खरीदने के लिए बुकिंग करा रखी है.
मारुति केटीएलके अतीत खुल्लर बताते हैं कि कारों की अधिक बुकिंग को देखते हुए ग्राहकों से आग्रह करना पड़ रहा है कि अगर बुकिंग कराएंगे तो दीपावली के बाद ही कार मिल सकेगी. बताया कि मौजूदा समय में उनके शोरूम पर 477 कारों की बुकिंग हो चुकी है.
35 हजार रुपये में राइस मिल लगाइए और लखपति बन जाइए, ऐसे जमाइए बिजनेस
वही सोसायटी मोटर्स के सुमन कपूर ने बताया कि टाटा की बुकिंग करीब 90 गाड़ियों की है जितनी गाड़ियां हैं उतने की बुकिंग हो चुकी है. तिरुपति हुंडई के शैलेंद्र तिवारी बताते हैं कि उनके शोरूम में 100 का रहे हैं और इससे ज्यादा की बुकिंग अभी से हो चुकी है धनतेरस और दीपावली को देखते हुए बुकिंग का सिलसिला अभी भी जारी है.
कार शोरूम संचालकों का कहना है कि कोरोना काल को देखते हुए कार कंपनियां ठीक तरह से अंदाजा नहीं लगा पाई की दीपावली पर इतनी संख्या में कार के खरीददार बुकिंग कराएंगे.
अन्य खबरें
दिवाली पर घर जाने वालों के लिए तोहफा, कानपुर सेंट्रल से होकर चलेंगी 10 ट्रेनें
IIT कानपुर इंडो-अमेरिका रिसर्च से बनाया एनर्जी स्टोरेज सिस्टम, बिजली की होगी बचत