आउट रिंग रोड को लेकर कल होगी बैठक, सर्किट हाउस में तय होगा प्रोजेक्ट का स्वरूप

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:54 PM IST
  • शहरवासियों को प्रशासन ने नए साल के मौके पर खास तोहफा दिया है. दरअसल, शहर के अलग-अलग इलाकों में जाम से निजात दिलाने के लिए आउटर रिंग रोड पहले से प्रस्तावित किया जा चुका है.
जाम से निजात दिलाने के लिए आउटर रिंग रोड पहले से प्रस्तावित किया जा चुका है

कानपुर. शहरवासियों को प्रशासन ने नए साल के मौके पर खास तोहफा दिया है. दरअसल, शहर के अलग-अलग इलाकों में जाम से निजात दिलाने के लिए आउटर रिंग रोड पहले से प्रस्तावित किया जा चुका है. हालांकि, अब इस पर 27 दिसंबर को सर्किट हाउस में मंथन होगा. इसमें औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित घोष मौजूद रहेंगे.

इस बैठक में रिंग रोड के अलाइनमेंट को लेकर सहमति बनाई जाएगी. इसी के साथ बैठक में रिंग रोड की रूपरेखा और वजट भी तय किया जाएगा. बता दें, कल्याणपुर, जरीब चौकी, टाटमिल, झकरकटी, रामादेवी, नौबस्ता, पनकी, भौंती, जाजमऊ के पास लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिल जाएगी.

कन्नौज की ओर से आने वाले वाहन जीटी रोड होकर ही फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी की ओर जाते हैं. इसी तरह झांसी, दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की वजह से भौंती और पनकी में जाम लगता है. हमीरपुर की ओर से आने और उधर जाने वाले वाहनों की वजह से नौबस्ता, रामादेवी आदि इलाके जाम की चपेट में रहते हैं. लखनऊ की ओर से आने और उधर जाने वाले वाहनों की वजह से जाजमऊ पुल पर घंटों जाम लगा रहता है. इस समस्या के समाधान को लेकर ही शहर में आउटर रिंग रोड की स्थापना की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें