पीएम मोदी करेंगे 29 दिसंबर को डीएफसीट्रैक का उद्घाटन

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 1:52 PM IST
  • भाऊपुर से खुर्जा के बीच डीएफसीसीआइएल (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड) के ट्रैक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.
यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर होगा

कानपुर. भाऊपुर से खुर्जा के बीच डीएफसीसीआइएल (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड) के ट्रैक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. पहले ख़बर थी कि यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर होगा, लेकिन पीएमओ ऑफिस की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार अब इस कार्क्रम की तारीख़ आगे बढ़ाकर 29 दिसंबर कर दी गई है.

आपको बता दें कि भाऊपुर से खुर्जा के बीच डीएफसी ट्रैक का उद्घाटन पहले अटल जी के जन्मदिवस यानी 25 दिसंबर को होना तय हुआ था. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शरीक होने को देखते हुए अधिकारियों ने पूरी तैयारी भी कर ली थी. साथ में यह भी तय हुआ था कि इस मार्ग को अटल जी को समर्पित किया जाएगा. हालांकि इस सम्बंध में पीएमओ की तरफ से कोई आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया था, बल्कि अधिकारियों तक मौखिक दिशा-निर्देश ही पहुंचाएं गए थे.

अब इस कार्यक्रम के मद्देनज़र ने पीएमओ ने आधिकारिक रूप से कार्यक्रम का विवरण जारी कर दिया है. वैसे इस कार्यक्रम की उद्घाटन की तारीख तो 29 दिसंबर तय की गयी है, लेकिन इस पत्र में कार्यक्रम के समय का न लिखा होना अधिकारियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. इस समारोह को लेकर तैयारियां तो शुरू कर दी गयी है, लेकिन अधिकारियों में असमंजस की स्थिति है.

एक अधिकारी ने कहा कि, आमतौर पर ऐसा नहीं होता कि पीएमओ से जारी पत्र में पीएम के किसी कार्यक्रम को लेकर समय न लिखा जाए. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम न मिलने के चलते समय नहीं दिया गया होगा. वैसे उम्मीद है कि आने वाले एक दो दिन में समय की भी घोषणा कर दी जाएगी. आपको बता दें कि भाऊपुर से खुर्जा के बीच ट्रैक शुरू हो चुका है. हालांकि डीएफसी अभी मालगाड़ी का किराया नहीं ले रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें