दीपावली के बाद कानपुर में आलू व प्याज के भाव में आएगी भारी गिरावट
- कानपुर में आसमान छू रहे है,आलू प्याज के दामों से दीपावली के बाद से भारी गिरावट आने वाली है. और जल्द ही मंडी में सस्ते दामों पर आलू और प्याज आने वाला है. जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलने वाला है.
_1605196864327_1605196880004.jpeg)
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आसमान छू रहे आलू और प्याज के दामों से परेशान आम जनमानस को जल्द ही राहत मिलने वाली है और सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली के ठीक बाद तेजी के साथ आलू और प्याज के दामों में गिरावट आ जाएगी. मंडी के जानकारों की माने तो दीपावली के बाद से ही फर्रुखाबाद का नया आलू आने लगेगा जिसके बाजार में आते ही आलू की कीमत में तेजी से गिरावट आएगी. दूसरी ओर नया प्याज अलवर और इंदौर से आ रहा है जबकि पुराना प्याज शाजापुर से आ रहा है.
दोनों के थोक बाजार में भाव 34-35 रुपये किलो है. हालांकि प्याज भी फुटकर बाजार में 50 से 60 रुपये किलो है. इसकी आने के बाद से प्याज की कीमतों में भी दीपावली के बाद से गिरावट देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि इस समय आलू और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे आम जनता को बेहद परेशानी का सामना उठाना पड़ता है.तो वही आलू और प्याज दोनों में ही इस समय बिचौलिए जमकर कमाई कर रहे हैं.थोक बाजार में जहां आलू और प्याज 35 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं फुटकर बाजार में यह 50 से 60 रुपये किलो है.
पटाखों पर प्रतिबंध, बेचने और जलाने पर रोक उल्लंघन किया तो होगी एफआईआर
अब आलू कारोबारियों को फर्रुखाबाद के आलू का इंतजार है.जिसकी आवक दीपावली के बाद शुरू होने पर भाव तेजी से गिरेंगे और आम जनता को भी राहत मिलेगी. थोक कारोबारी अरुण शाह ने बताया कि फर्रुखाबाद से आ रहे आलू के बाजार में आते ही आलू के दामों में गिरावट निश्चित तौर पर आएगी और इसका सीधा फायदा आम जनता को भी मिलेगा और सबसे खास बात यह है कि इस समय आलू की कमी के चलते बिचौलिए ओने पौने दाम पर आलू और प्याज बेच रहे हैं. उस पर भी रोक लगेगी और मंडी में आलू और प्याज की कमी भी पूरी हो जाएगी और सस्ते दामों पर बाजार में आलू और प्याज आ जाएगा.
अन्य खबरें
कानपुर: फसल का उत्पादन कम होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या
कानपुर के बदमाशों ने आगरा की महिला को लूटा, ईनाम का लालच देकर 8 लाख रुपए ठगे