बेहतर इलाज को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी मेडिसन विभाग खोलने की तैयारी
- मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए इमरजेंसी मेडिसन विभाग ओपन करने का प्रस्ताव नेशन मेडिकल कमिशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. आरके वत्स के समक्ष रखा गया. डॉ. वत्स ने शासन के माध्यम से प्रस्ताव भेजने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कहा है.

कानपुर. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बढ़िया इलाज की सुविधा देने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. इसी के मद्देनजर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में जल्द ही इमरजेंसी मेडिसिन विभाग को खोला जाएगा. कॉलेज प्रशासन की ओर से इस नए डिपार्टमेंट के लिए पीजी यानि एमडी की 15 सीटें मांगी गई हैं. जिसका उद्देश्य हैलेट में इमरजेंसी में पेशेंट को बढ़िया सुविधा देना है.
गौर हो कि गत दिनों नेशनल मेडिकल कमीशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. आरके वत्स जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल से मुलाकात करने आए थे. वे शहर में एक निजी प्रोग्राम में आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल प्रो. आरबी कमल और फैकल्टी के साथ मीटिंग की. उनके सामने कॉलेज प्रशासन की ओर से इमरजेंसी मेडिसन विभाग का प्रस्ताव पेश किया गया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन को यह प्रस्ताव शासन के जरिए भेजने के लिए कहा है.
2 हजार के नोट हुए बंद! लोगों को फिर सताया नोटबंदी का डर, जानें क्या है मामला
फैकल्टी के सदस्यों की ओर से डॉ. वत्स के सामने अपने अपने मसले रखे गए. डॉ. मनीष ने डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स की समस्या को पेश किया और एनएमसी के गठन के बाद डिप्लोमा की वैधता खत्म होने जा रही है के बारे में बताया और डिप्लोमा को अपग्रेड कर डिग्री कोर्स का प्रावधान किया जाए. डॉ. वत्स की ओर से इमरजेंसी मेडिसन विभाग का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं.
अन्य खबरें
कानपुर में प्रिंस होटल संचालक की रॉड से पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर में लड़के ने की अपने रूम पार्टनर की हत्या, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की ओर से कानपुर के दो कवियों को दिया जाएगा सम्मान
कानपुर : बुजुर्गों को कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी, कोरोना को लेकर अगले दस दिन अहम