दिवाली पर रेलवे भी निकाल रहा दीवाला, स्पेशल ट्रेनों का 30 फ़ीसदी बढ़ाया
- पहले लॉकडाउन की मार फिर अनलॉक डाउन के दौर में महंगाई की मार से आम आदमी की कमर पहले से ही टूटी हुई है. ऐसे में त्योहारी मौसम के दौरान आम आदमी को अपनों तक पहुंचाने के लिए रेलवे भी आम आदमी की जेब से अतिरिक्त रुपए खींचने में नहीं सूख रहा है.
_1604500484699_1604500489799.jpg)
कानपुर . बताते चलें की रेलवे बोर्ड ने दीपावली व छठ पूजा आदि त्योहारों को देखते हुए देशभर में 196 जोड़ी पूजा स्पेशल व विशेष ट्रेनें संचालित कर रखी हैं. इन ट्रेनों में लगभग 30 जोड़ी से अधिक ट्रेनें कानपुर सेंट्रल पर ठहराव करके गुजरती हैं. बात करें तो इन विशेष ट्रेनों के यात्री किराया की तो सामान्य दिनों में चलने वाली रेलवे की सामान्य ट्रेनों में जहां कानपुर से दिल्ली के बीच श्रम शक्ति एक्सप्रेस का स्लीपर किराया ₹295 निर्धारित था अनलॉक डाउन की प्रक्रिया एवं त्योहारी मौसम को देखते हुए चलाई गई विशेष ट्रेन में यही किराया रेलवे ने ₹415 तय कर रखा है जोकि सामान्य ट्रेन की तुलना में ₹120 अधिक है. इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर बिहार जाने वाली भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी कानपुर सेंट्रल पर होता है. इस ट्रेन का भी सामान्य दिनों में सामान्य ट्रेन पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए किराया ₹295 ही था किंतु अब इस रूट पर विशेष ट्रेन का किराया ₹415 यात्रियों से रेलवे वसूल रही है.
कानपुर: भाई और पिता की मौत से परेशान बिजनेमैन ने फांसी लगाकर दी जान
यही हाल कामाख्या से आनंद विहार चलने वाली स्पेशल ट्रेन का है. इस स्पेशल ट्रेन में भी यात्रा करने के लिए रेलवे 30 फ़ीसदी तक अधिक कराया यात्रियों से वसूल रही है जबकि रीवा एक्सप्रेस से यही किराया ₹295 का है. सामान्य ट्रेनों में स्लीपर का आरक्षण कराने पर जो किराया ₹260 से ₹295 तक के बीच आता था वही पूजा स्पेशल ट्रेनों एवं विशेष ट्रेनों में यात्रियों को ₹415 का भुगतान करना पड़ रहा है. गौरतलब हो कि कानपुर जंक्शन इन दिनों लखनऊ जंक्शन से यशवंतपुर, गोरखपुर जंक्शन से ओखा, आनंद विहार से लखनऊ, पुरानी दिल्ली से मुजफ्फरपुर, जोधपुर से वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस, कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल तथा आनंद विहार से जोगबनी तक के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों का ठहराव हो रहा है.
त्योहारी मौसम में इन विशेष ट्रेनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इन दिनों सामान्य की तुलना में अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है. रेलवे की ओर से वसूल किए जा रहे अतिरिक्त किराए के बाबा मजबूरी बस यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौर में बंद रही ट्रेनों से हुए नुकसान की भरपाई रेलवे विशेष ट्रेन चलाकर यात्रियों से कर रहा है. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी दलील देते हैं कि विशेष ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा 10 फ़ीसदी ही किराए की बढ़ोतरी की गई है.
अन्य खबरें
4 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
कानपुर की जनसंख्या सिडनी व सिंगापुर के बराबर, लेकिन प्रदूषण का लेवल छह गुना अधिक