पूरे दिन बांध सकते हैं राखी नहीं रहेगा भद्रा का साया, ये है शुभ मुहुर्त
- रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन में पूर्णिमा के दिन पड़ता है. इस बार 22 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा. बाजारों में रक्षाबंधन के करीब आते ही खूब रौनक देखने को मिल रही है. लेकिन राखी बांधने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि शुभ मुहूर्त है या नहीं.

22 अगस्त यानी रविवार को इस बार रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ये त्योहार भाई-बहन के प्यार को और भी ज्यादा बढ़ाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. तो वहीं भाई अपनी बहन को वचन देता है कि हमेशा रक्षा करेगा. साथ ही भाई बहन को गिफ्ट भी देते हैं. धार्मिक मान्यता ये है कि राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए. ज्योतिषशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि राखी भद्रा के समय नहीं बांधनी चाहिए. भद्रा का राखी के दिन विशेष ध्यान रखना चाहिए. हालांकि भद्रा का साया इस बार रक्षाबंधन पर नहीं रहेगा. बहनें इस बार भाई को पूरे दिन तक राखी बांध सकती हैं. इस बार रक्षाबंधन पर दो योग धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन बन रहे हैं. शुभता में शोभन योग से वृद्धि होती है. ऐसा कहा जा रहा है कि शाम 5 बजकर 31 मिनट तक पूर्णिमा तिथि का मान और 7 बजकर 38 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. कुंभ राशि में चंद्रमा रहेगा.
ये है राखी बांधने का शुभ समय
सुबह 6 बजकर 15 मिनट 22 अगस्त से शाम 5 बजकर 31 मिनट तक राखी बांधने का समय रहेगा.
राखी बांधते समय इस मंत्र को पढ़ना ना भूलें
्ऊं येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल
विधि
धार्मिक मान्यता ऐसी है कि जब भी भाई को राखी बांधे उनका मुख पूरब दिशा में रखें, और पश्चिम दिशा में बहन का मुख होना चाहिए. राखी बांधने से पहले भाई को बहनें रोली और अक्षत का टीका लगाएं. उसके बाद घी के दीपक से भाई की आरती उतारें. भाई को मिठाई खिलांए और दाहिने हाथ पर राखी बांधें.
अन्य खबरें
रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय पढ़े ये मंत्र, ऐसी रहेगी ग्रहों ही स्थिति
भाई को सभी बलाओं से बचाना है तो रक्षाबंधन पर बांधे राशि के अनुसार कलर की राखी
Sawan Somwar: सावन का आखिरी सोमवार आज, ऐसे करें शिवजी की पूजा, मिलेगा मनचाहा फल
कानपुर आज का राशिफल 8 अगस्त: तुला राशि वालों साहित्यिक रुचि बढ़ेगी, आज शुभ योग है