भाजपा गीतानगर मंडल के नेतृत्व में हैलट अस्पताल में लगाया गया सेवार्थ शिविर
- कानपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोगों के लिए हैलेट अस्पताल में बीजेपी की ओर से सेवा कैंप लगयाा जा रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन के बाद लोगों के लिए जूस, फल, पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है.

कानपुर. हैलेट अस्पताल में लगातार पांचवें दिन भाजपा गीतानगर मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सेंगर के नेतृत्व में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के द्वारा आम जनमानस के लिए लगाया जा रहा सेवा कैंप जारी है. इस कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए सभी धर्मों के लोगों की मदद की जा रही है और उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कैंप में मौजूद रहे तथा वैक्सीन लगने के बाद सभी लोगों को जूस फल पानी आदि की व्यवस्था कर रहे हैं.
बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बीते पांच दिनों से जहां-जहां भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, वहां पर सभी भाजपा कार्यकर्ता कैंप में लगाए गए हैं और आम जनमानस को किसी तरह की समस्या ना हो इसका ध्यान रख रहे हैं. वैक्सीन लगाए जाने के बाद लोगों को जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है.
अब गोदाम से सीधा दुकानों पर जाएगा अनाज,कालाबाजारी रोकने की तैयारी में योगी सरकार
सुनील बजाज ने बताया कि हैलेट में गीता नगर मंडल की तरफ से सेवार्थ शिविर चल रहा है. जहां आम जनता के बैठने की व्यवस्था और उनके खाने पीने की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कैंप में मुख्य रूप से गीतानगर मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सेंगर, राजेश जोशी, शुभम कुशवाहा,शैलेन्द्र सिंह, शोभित तिवारी, लवली सक्सेना आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे.
अन्य खबरें
कानपुर: वैट बकाए को लेकर व्यापारियों को बड़ी राहत, बकाए पर पेनाल्टी माफ
विकास दुबे पर बनी फिल्म 'बिकरू कानपुर गैंगस्टर' का ट्रेलर हुआ रिलीज,हो रहा वायरल