भाजपा गीतानगर मंडल के नेतृत्व में हैलट अस्पताल में लगाया गया सेवार्थ शिविर

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Mar 2021, 5:46 PM IST
  • कानपुर में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोगों के लिए हैलेट अस्पताल में बीजेपी की ओर से सेवा कैंप लगयाा जा रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन के बाद लोगों के लिए जूस, फल, पानी आदि की व्यवस्था की जा रही है.
वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

कानपुर. हैलेट अस्पताल में लगातार पांचवें दिन भाजपा गीतानगर मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सेंगर के नेतृत्व में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के द्वारा आम जनमानस के लिए लगाया जा रहा सेवा कैंप जारी है. इस कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए सभी धर्मों के लोगों की मदद की जा रही है और उनको किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कैंप में मौजूद रहे तथा वैक्सीन लगने के बाद सभी लोगों को जूस फल पानी आदि की व्यवस्था कर रहे हैं.

बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बीते पांच दिनों से जहां-जहां भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, वहां पर सभी भाजपा कार्यकर्ता कैंप में लगाए गए हैं और आम जनमानस को किसी तरह की समस्या ना हो इसका ध्यान रख रहे हैं. वैक्सीन लगाए जाने के बाद लोगों को जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है. 

अब गोदाम से सीधा दुकानों पर जाएगा अनाज,कालाबाजारी रोकने की तैयारी में योगी सरकार

सुनील बजाज ने बताया कि हैलेट में गीता नगर मंडल की तरफ से सेवार्थ शिविर चल रहा है. जहां आम जनता के बैठने की व्यवस्था और उनके खाने पीने की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कैंप में मुख्य रूप से गीतानगर मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सेंगर, राजेश जोशी, शुभम कुशवाहा,शैलेन्द्र सिंह, शोभित तिवारी, लवली सक्सेना आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें