सांप ने ऐसी जगह काटा की बता भी न सका शख्स, Video देखकर निकल आई लोगों की हंसी
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सांप के साथ करतब करते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान सांप ने शख्स को ऐसी जगह में काटा जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है. वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

कहते हैं जंगली जानवरों और जहरीले जीवों से दूर रहना चाहिए क्योंकि इनसे पंगा लेने का मतलब आपकी जान को खतरा भी हो सकता है. लेकिन एक शख्स को शायद यह बात समझ नहीं आई. जिसका नतीजा उसे भारी पड़ गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो देखने में काफी फनी है लेकिन उतना ही खतरनाक. वीडियो में एक शख्स सांप के साथ करतब करते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान सांप ने शख्स को ऐसी जगह में काटा जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है.
हमारे देश में कारनामे करने वालों की कमी नहीं है कई लोग जानवरों और जीवों के साथ भी करतब करते हैं. इंटरनेट जानवरों की तस्वीरें और वीडियो से भरा पड़ा है. कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ आपको चौंका देते हैं. सांपों के साथ स्टंट करने वाले लोग भी शामिल हैं. ऐसे में ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नीली शर्ट व काली पेंट पहना व्यक्ति सांप के साथ स्टंट कर रहा है और उसके अगल-बगल कुछ दर्शक उसे देख रहे हैं. इस दौरान शख्स सांप की पीछे से उसकी पूंछ पकड़ता है. वह जैसे ही उसे पकड़ने जाता है सांप उछलकर शख्स के प्राइवेट पार्ट में काट लेता है. यह देखकर मौजूद लोग हंसने लगते हैं.
16 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो किया लाइक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 1dangerous_indian के इंस्टाग्राम पेट पर शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है जबकि 16 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि 'मनोरंजन के लिए जानवरों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.' वहीं कई लोगों ने इस पर हंसी की इमोजी बनाते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
अन्य खबरें
Viral Video:सलमान के बाद ये सिंगर बनी सांप का शिकार, शूटिंग के दौरान डसा
New Year 2022: भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने साल 2022 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां!
मुर्गे ने ऐसे निभाई पप्पी से दोस्ती, बैठा लिया कंधे पर, Video छू लेगा आपका दिल
उड़ती पतंग संग आसमान में उड़ गया शख्स, एक मिनट तक लटका रहा, Video देखकर उड़े होश