दो साल की बच्ची ने मोटे सांप को हाथों से उठाकर फेंक दिया,Video देख रह जाएंगे दंग
- सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है, जहां एक दो साल की बच्ची ने करीब दो मीटर लंबे सांप को न सिर्फ हाथ से पकड़ा बल्कि उसे घुमाकर ऐसे फेंका मानो उसके लिए कोई हाथ का खेल हो. वीडियो को नौ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

सांप एक ऐसा जीव है जिसे देखकर अच्छे अच्छे लोगों की हालत खस्ता हो जाती है. सोचिए अगर आपके सामने एक मोटा तगड़ा सांप आ जाए तो क्या करेंगे? जाहिर सी बात है वहां से भाग निकलेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के रहनी वाली इस दो साल की बच्ची ने सांप के साथ जो कारनामा किया उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दो साल की बच्ची ने करीब दो मीटर लंबे सांप को न सिर्फ हाथ से पकड़ा बल्कि उसे घुमाकर ऐसे फेंका मानो उसके लिए कोई हाथ का खेल हो.
बच्ची के पिता ने खुद इस घटना का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसे beautiful___travelers
नाम के अकाउंट यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची हैरतअंगेज तरीके से सांप को काबू करती हुई नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये बच्ची ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है.
जानिए क्या है वायरल वीडियो में
इस वीडियो में उनके घर के गार्डन में एक लंबा सांप दिखाई दे रहा है. सांप बेहद खतरनाक और बड़ा नजर आ रहा है. इस सांप को दो साल की बच्ची ने पकड़ रखा है. पूरे आत्मविश्वास के साथ ये बच्ची दोनों हाथों से विशालकाय सांप की पूंछ को पकड़कर खींचती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में पिता बोल रहे हैं- "उसे बाहर खींचो दोस्त, उसे बाहर खींचो. उसे झाड़ियों में खींचो." बच्ची भी बेहद दिलेरी से सांप को घसीटकर गार्डन से बाहर ले जाने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है.
नौ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो
वीडियो को सात दिन पहले शेयर किया था जिसमें अबतक नौ लाख से ज्यादा लाइक आए हैं. वहीं लाखों ने इस वीडियो को देख लिया है. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने उसे 'बहादुर बच्ची' बताया तो किसी ने उसे सांप से न खेलने की सलाह दी.
अन्य खबरें
Video: अर्धनग्न होकर दूल्हे के सामने अश्लील डांस करने लगी दुल्हन, सन्न रह गए गेस्ट
पुशअप कर रही थी लड़की, टीशर्ट में घुसा कुत्ता,वीडियो में देखिए उसके बाद क्या हुआ
Video: मंडप पर इंतजार करती रह गई दुल्हन, दूल्हे को भगा ले गई घोड़ी,दंग रह गए सब
Video: माचिस के सहारे से हवा में उड़ाया मास्क, शख्स के कारनामे देखकर छूट गई हंसी