कानपुर का ग्रेजुएट गोलगप्पे वाला जो अंग्रेजी बोलकर कान से धुआं निकाल देता है

Atul Gupta, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 6:27 PM IST
  • कानपुर के राहुल गोलगप्पा बेचते हैं लेकिन गोलगप्पे से ज्यादा उनकी अंग्रेजी आपको तीखी लगेगी. खुद को ग्रेजुएट बताने वाले राहुल के पिता भी इसी कारोबार में थे. सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो वायरल है
कानपुर के ग्रैजुएट गोलगप्पा वेंडर राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)

कानपुर: दुकानदार दो तरह के होते हैं. पहले वो जो चुपचाप अपना सामान बेचते हैं और निकल जाते हैं. दूसरे वो लोग जो ग्राहक का ना सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि अपनी खातिरदारी के अंदाज से उनका मन भी जीत लेते हैं. ऐसे ही एक दुकानदार से हम आपको मिलवाने वाले हैं. इनका नाम है राहुल- जो खुद कहते हैं कि काफी जाना-पहचाना नाम है. राहुल गोलगप्पे बेचते हैं. हिंदी बोलकर नहीं अंग्रेजी बोलकर. वो भी ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी की अंग्रेज भी शर्मा जाए. राहुल कानपुर से हैं जहां के गुटके वाले भैया पिछले दिनों वायरल हुए थे. फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने गोलगप्पे वाले राहुल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है जहां अबतक 3 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.

राहुल की बात करें तो राहुल की दुकान का नाम है मुरली पताशा वाले. राहुल अंग्रेजी में बताते हैं कि वो कई सारी चीजें बनाते हैं जैसे गोलगप्पे-दही भल्ले आदि. राहुल अंग्रेजी में बताते हैं कि उनके पिता गोलगप्पों के लिए जाने जाते थे क्योंकि वो गोलगप्पे के पानी का मसाला घर पर ही तैयार करते थे. सोशल मीडिया पर वायरल राहुल गोलगप्पे वाले के वीडियो पर जमकर रिएक्शंस आ रहे हैं. लोग उनकी फर्राटेदार अंग्रेजी से काफी प्रभावित हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि राहुल की अंग्रेजी कई ग्रेजुएट लोगों से बेहतर है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि राहुल ग्रेजुएट होकर गोलगप्पे क्यों बेच रहे हैं?

राहुल के गोलगप्पे वाले वीडियो पर एक और यूजर ने लिखा कि एक सैकेंड को लगा जैसे गोलगप्पा भी अंग्रेजी बोलेगा. वहीं एक यूजर ने लिखा कि राहुल की दुकान कानपुर के बिरहाना रोड़ पर लगती है. बहरहाल आपको राहुल ग्रैजुएट के गोलगप्पे बेचने का अंदाज कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें