Video: माचिस के सहारे से हवा में उड़ाया मास्क, शख्स के कारनामे देखकर छूट गई हंसी

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 10:34 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स माचिस के बीच में एक तीली फंसाता है और उसे जला देता है. इसके बाद ईंट पर रखी माचिस मास्क के साथ ऊपर की ओर उड़ने लगती है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग समझ नहीं पाते हैं कि वह करना क्या चाहता है. लेकिन शख्स के कारनामे देखकर लोगों की हंसी जरूर छूट जाती है. वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Video: माचिस के सहारे से हवा में उड़ाया मास्क, शख्स के कारनामे देखकर छूट गई हंसी

दुनिया में टैलेंटेड लोगों के साथ ही सरफिरे लोगों की भी कमी नहीं है और जब से सोशल मीडिया कितना पॉपुलर हुआ है तब से तो अजीबोगरीब हरकतें करने वाले इन लोगों की करतूतें और भी खुलकर दुनिया के सामने आने लगी है. सोशल मीडिया पर लोगों की अटेंशन पाने के लिए कुछ लोग बेतुकी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में शख्स के कारनामे देखकर लोगों की हंसी छूट आई है.

दुनिया में फैली कोरोना महामारी को रोकने के लिए विशेषज्ञ मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं लेकिन इस शख्स ने मास्क पहनने की बजाए कुछ और ही कर डाला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने सामने दो ईंटें एक के ऊपर एक करके लगा रखीं हैं. इन दोनों ईंटों के ऊपर एक माचिस रखी है. इस माचिस के दोनों ओर इसने 2-2 तीली लगा रखी है जो जिनका कुछ हिस्सा सपोर्ट के लिए अंदर है और कुछ बाहर निकला हुआ है. इन तीली के सहारे एक मास्क को फंसाया गया है. मास्क का मुख्य सिरा ऊपर की ओर उठा हुआ है, जबकि नीचे माचिस और मास्क के बीच काफी गैप है. यानी ये साफ दिखता है कि मास्क को ऊपर किसी धागे के सहारे उठाया गया है, क्योंकि मास्क अपने आप ऊपर की तरफ उठेगा नहीं.

 

 

हवा में उड़ने लगता है मास्क

अब यह लड़का माचिस के बीच में एक तीली फंसाता है और उसे जला देता है. इसके बाद ईंट पर रखी माचिस मास्क के साथ ऊपर की ओर उड़ने लगती है. यह पूरी तरह काल्पनिक है सच्चाई यह है कि मास्क का ऊपर उठा हुआ सिरा साफ बताता है कि उसे ऊपर किसी धागे से बांधा गया है और कोई उसे ऊपर खींच रहा है, जिस वजह से माचिस भी ऊपर की ओर जा रही है. वीडियो बनाने वाला भी मास्क से ऊपर के हिस्से को नहीं दिखाता.

 

Omicron Variant: बिहार सरकार ने जारी किया नया गाइडलाइन, ये होंगे प्रोटोकॉल, डिटेल्स

 

एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा

वीडियो देखने के बाद कुछ लोग समझ नहीं पाते हैं कि वह करना क्या चाहता है. लेकिन शख्स के कारनामे देखकर लोगों की हंसी जरूर छूट जाती है. इस वीडियो पर लोग काफी फनी कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें