Video:दुल्हन को देखते ही खुशी से झूम उठा दूल्हा,घोड़ी पर बैठे-बैठे करने लगा डांस

Smart Branded Content Desk, Last updated: Sat, 1st Jan 2022, 9:09 AM IST
  • सोशल मीडिया पर दूल्हे के डांस का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हे ने अपनी शादी में ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो को सात हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
Video:दुल्हन को देखते ही खुशी से झूम उठा दूल्हा,घोड़ी पर बैठे-बैठे करने लगा डांस

शादी की सीजन भले ही अभी शुरू नहीं हुए हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो की भरमार है. हर रोज शादी से जुड़े नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है और कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि सबका दिल जीत लेते हैं. इसी क्रम में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है. वीडियो में दूल्हे ने अपनी शादी में ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है. दुल्हन घर की खिड़की से बारात को देखती है और खुशी से झूम उठती है. दुल्हन अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाती और खिड़की पर खड़े होकर ही डांस करने लगती है. जैसे ही दुल्हा खिड़की पर डांस कर रही दुल्हन को देखता है दूल्हा भी घोड़ी पर बैठे-बैठे डांस करने लगता है. वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशऩ काफी क्यूट लग रहे हैं. वीडियो में दुल्हन के चेहरे पर बारात आने की खुशी साफ देखी जा सकती है और दूल्हे का चेहरा भी अपनी दुल्हन को देखकर खिल उठता है.

 

 

7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इश वीडियो को witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है.वीडियो शेयर करते हुए एक शानदार कैप्शन भी दिया गया है 'दुल्हन अपने दूल्हे को देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती.' वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है, जबकि सात हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

लोगों ने किया खूब कमेंट

वीडियो पर लोग खीब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ' भगवान उन्हें आशीर्वाद दें'. जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह बेहद क्यूट है.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें