पुशअप कर रही थी लड़की, टीशर्ट में घुसा कुत्ता,वीडियो में देखिए उसके बाद क्या हुआ
- सोशल मीडिया पर क्यूट डॉग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मस्तीखोर कुत्ता एक युवती के साथ खेलते देखा जा रहा है. जिम में लड़की पुशअप मारना चाहती है कि अचानक से कुत्ता टी-शर्ट में घुसकर बैठ जाता है. वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

सोशल मीडिया पर आए दिन हम जानवरों की कई वीडियो देखते हैं. कुछ वीडियो इतने क्यूट होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. इन जानवरों की वीडियो में सबसे ज्यादा डॉग्स की वीडियो देखने को मिलती है. कुत्ते अपनी मजेदार हरकतों से सबका दिल जीत लेते हैं. इसी कड़ी में कुत्ते का एक फनी अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस क्यूट वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो में कुत्ता अपने मालिक के साथ शरारत भरी हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक मस्तीखोर कुत्ता एक युवती के साथ खेलते देखा जा रहा है. जिम में लड़की पुशअप मारना चाहती है कि अचानक से कुत्ता टी-शर्ट में घुसकर बैठ जाता है. और पुश अप कर रही युवती को छेड़ने लगता है कुत्ते की इस हरकत के बाद युवती पुश अप करना छोड़ देती है और उसे गले लगाकर प्यार करने लगती हैं.
पुश-अप करते टाइम लड़की के टी-शर्ट में घुसा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ Video#ViralVideo #VideoViral @Live_Hindustan pic.twitter.com/8aaTORqNKH
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 17, 2021
10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस मजेदार क्यूट वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है जबकि लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'इसलिए कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे मित्र होते हैं' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'अद्भूत है यह कुत्ता.'
खूब वायरल होते हैं डॉग्स के वीडियो
डॉग्स हर किसी को पसंद होते हैं. इनकी तमाम हरकतें लोगों को बेहद लुभाती है. अक्सर डॉग्स ऐसे हरकतें कर देते हैं जो सभी को बेहद लुभाती है. यही वजह है कि जब भी इनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं, वो वायरल हो जाते हैं. इन वीडियोज को देखकर जहां कई बार हमे हैरानी होती है तो वहीं कई बार कुछ वीडियोज ऐसे भी आ जाते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते.
अन्य खबरें
Video: मंडप पर इंतजार करती रह गई दुल्हन, दूल्हे को भगा ले गई घोड़ी,दंग रह गए सब
Video: माचिस के सहारे से हवा में उड़ाया मास्क, शख्स के कारनामे देखकर छूट गई हंसी
Kharmas 2021: 15 दिसंबर से शुरू हो रहा खरमास, इन 5 कामों में नहीं होगी मनाही
कुत्ते ने की नाव की सवारी,लिए स्नोफॉल के मजे,2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा Video