Video: बंद गाड़ी में लॉक हुए दो भालू, अंदर का नजारा देख सब रह गए हैरान

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 20th Dec 2021, 10:14 AM IST
  • सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भालू के दो शावक एक खड़ी कार का दरवाजा खोलने में कामयाब रहे और अंदर बंद हो गए. जैसे ही पुलिस आई शावक मौके से ही भाग निकले. लोग यह सोच कर हैरान हैं कि यह शावक बंद गाड़ी के अंदर कैसे घुस गए.
Video: बंद गाड़ी में लॉक हुए दो भालू, अंदर का नजारा देख सब रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती हैं तो कुछ काफी हैरान कर देने वाले होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो में भालू के दो शावक एक खड़ी कार का दरवाजा खोलने में कामयाब रहे और अंदर बंद हो गए. जैसे ही पुलिस आई शावक मौके से ही भाग निकले. लोग यह सोच कर हैरान हैं कि यह शावक बंद गाड़ी के अंदर कैसे घुस गए.

यह वीडियो कैलिफ़ोर्निया का है. कैलिफोर्निया में भालू का दिखना शायद ही असामान्य है, लेकिन उनकी हरकतों से जुड़ी खबरें हमेशा अखबारों में रहती हैं. एक ऐसी ही नई घटना सामने आई है. यहां कैलिफोर्निया के सिएरा मेड्र की रहने वाली जैनी के का कुत्ता लगातार भौंक रहा था, जिससे उनकी नींद टूट गई. इसके बाद वो यह पता लगाने बाहर गईं कि उनकी सेडान कार को किसी ने चुराने की कोशिश तो नहीं की, लेकिन जब वह गाड़ी के पास पहुंची तो हैरान रह गईं. क्योंकि कार का इंटीरियर पहले जैसा नहीं रह गया था. कार की सीटें बुरी तरह से फाड़ी गई थीं.

पड़ोसियों ने कैमरे में कैद किया सब

हालांकि, पड़ोसियों द्वारा इस घटना का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. उन्होंने बताया कि कार की इस हालत के लिए लोग नहीं बल्कि दो शरारती शावक जिम्मेदार हैं. घटना के वीडियो को KABC-TV पर प्रसारित किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस के आने के बाद दो शावक कार से बाहर निकल रहे हैं.

गाड़ी के अंदर घुस गए शावक

'एनबीसी लॉस एंजेलिस' के अनुसार, महिला ने भले ही अपनी सेडान कार के दरवाजे और सनरूफ बंद रखी थी. लेकिन इसके बावजूद भालू के दोनों बच्चे किसी तरह कार में घुस गए. कार में दाखिल होने के बाद उन्होंने उसकी हैजर्ड लाइट जला दी और हार्न भी बजाया, शायद वे वाहन में फंसने से घबरा गए थे. हालांकि, महिला को अब भी यह बात समझ नहीं आई कि आखिर भालूओ ने उनकी कार को ही क्यों चुना?

लाखों लोगों ने देखा वीडियो

पुलिस भालुओं को ढूंढने पहुंची थी. उन्होंने जब शावकों को कार में देखा तो एक लाठी के सहारे उसका दरावाजा खोला. भालू के बच्चे बाहर आ गए और इसके बाद उन्हें उनकी मां से फिर मिलवा दिया गया. वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें