खाली ऑफिस में अकेली लड़की कर रही थी कुछ ऐसा, CCTV में कैद हो गई हरकत
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अकेले सुनसान ऑफिस में ऐसा गजब का डांस करती दिखती है. लड़की के डांस का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो जाता है. वीडियो को लगभग 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

कानपुर. डांस करने का शौक लगभग हर किसी को होता है. फिर चाहे उनको डांस आता हो या नहीं. हर कोई डांस करने का शौकीन होता है. कुछ लोग सबके सामने डांस करने में कंफर्टेबल महसूस करते हैं तो कुछ लोग अकेले में डांस करना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ना जगह देखते हैं और ना स्थान बस जब मन और मूड अच्छा हो तो हर जगह को डांस स्टेज समझकर शौक पूरा कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की अकेले सुनसान ऑफिस में ऐसा गजब का डांस करती है कि लोग देखकर हैरान रह जाते हैं. खास बात यह है कि उसके डांस का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो जाता है और सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोगों तक पहुंच जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ट्विटर प्लेटफार्म पर @lov4itzy यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खाली सुनसान ऑफिस में एक लड़की साफ-सफाई कर रही थी. सफाई करते-करते लड़की अचानक डांस करने लगती है. ऑफिस के अलग-अलग हिस्से की सफाई में लड़की डांस करती रही. कभी सोफा झाड़ते हुए तो कभी पोंछा मारते हुए वह डांस कर रही थी.
itzy saw this viral video @ITZYofficial
— 𝐢𝐜 (@lov4itzy) December 6, 2021
pic.twitter.com/QJ9tLHTZdC
डांस करती हुई लड़की सीसीटीवी कैमरों में हुई कैद
इतना ही नहीं जब वह सीढ़ियों पर चढ़ रही थी तो भी किसी चीज को लेकर उसके साथ डांस कर रही थी. डांस करते हुए लड़की ऑफिस में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पूरे ऑफिस में वह लड़की ही नजर आई. ऐसा लग रहा था या तो ऑफिस का टाइम खत्म हो गया है या फिर ऑफिस का टाइम शुरू होने वाला है.
Video: मंडप पर दुल्हन बोली- क्यों करना चाहते हो शादी, दूल्हे के जवाब से उड़े होश
15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
लड़की का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखते ही देखते वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया. वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. चार सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को कई रीट्वीट किए गए हैं. वहीं लोगों ने वीडियो पर खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा 'लड़की ने कमाल कर दिया, वह अकेले ही इतना खुश है', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा 'यह खुशमिजाज लड़की है'.
अन्य खबरें
Viral Video: दुल्हन ने नाइटी पहनकर फेरे लगाने की जताई इच्छा, मिला ऐसा रिएक्शन
गोलकीपर ने इस स्टाइल से रोका बॉल वीडियो देखने वाले हंसी से लोटपोट हो जाएंगे
थकान- सिरदर्द को हल्के में ना लें, कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के हो सकते हैं लक्षण
Viral Video: इस शख्स ने इतनी जोर से डकार मारा कि वर्ल्ड रिकार्ड बन गया