कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी उमाकांत शुक्ला ने किया सरेंडर
- कानपुर जिले के चौबेपुर थाने में किया विकास दुबे के साथी उमाकांत शुक्ला ने किया सरेंडर कानपुर के कुख्यात अपराधी उमाकांत शुक्ला पर 50 हज़ार रुपये का था इनाम पुलिस एनकाउंटर के डर से कानपुर के चौबेपुर थाना में बीवी और बच्चो सहित सरेंडर किया

कानपुर। कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी उमाकांत शुक्ल ने शनिवार को जिले के चौबेपुर थाने में बीवी बच्चों सहित सरेंडर किया.
एनकाउंटर के डर से शनिवार को विकास दुबे का साथी उमाकांत बीवी बच्चों सहित चौबेपुर थाने में पहुंचा. इसके बाद उसने परिवार सहित अपने आप को पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया.
बता दें कि कुख्यात अपराधी उमाकांत पर 50000 रुपये का इनाम था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लगातार हो रहे एनकाउंटर व पुलिस की सक्रियता को देखते हुए उमाकांत ने यह कदम उठाया.
वहीं सरेंडर करने से पहले उमाकांत शुक्ला ने अपनी आपबीती बयां की. उसने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उमाकांत ने बताया कि वह चौबेपुर थाना के के बिकरु कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था.
उसने आगे लिखा कि पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए उसके घर दबिश दे रही थी जिससे वह डर गया था. उसने लिखा कि बिकरु में हुए कांड से उसे आत्मग्लानि है. इसलिए वह स्वयं पुलिस के सामने हाजिर हो रहा है. उसने लिखा कि उस पर रहम करते हुए जान की रक्षा की जाए.
अन्य खबरें
कानपुर:कोरोना महामारी में निजी स्कूलों के विरोध में उतरे अभिभावक,किया प्रदर्शन
रक्षाबंधन पर बहन को साइकिल दिलाने की मांग पूरी न करने पर भाई ने दे दी जान
कानपुर बिकरु कांड की जांच कर रही समिति पर कोरोना का ग्रहण, होम क्वारंटीन
रक्षाबंधन पर बहन ने मांगी साईकिल