केक तो बहुत खाए होंगे, कभी प्याज का केक खाया है? वीडियो वायरल
- केक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है. प्याज की डिजाइन में बने इस केक को देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि ये प्याज है या केक?
कानपुर: केक के शौकीन लगभग सभी होते हैं, चाहे बच्चे हों या बड़े, केक देखकर सभी के मुंह में पानी जरूर आता है. बर्थडे पार्टी हो या कोई स्पेशल मौका दुनिया भर के बाजारों में केक की अलग-अलग वैरायटी और फ्लेवर दिखाई देते हैं. एक ऐसा ही केक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
केक को देखकर खा जाएंगे धोखा
यह तो जाहिर सी बात है जिस फोटो या वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा हो उसमें कुछ तो खास बात जरूर होगी. आपको ऊपर एक फोटो दिखाई दे रही होगी, अब बताइए कि यह आर्टिस्ट का कमाल है या एक असली प्याज है. आप भी इस फोटो को देखकर धोखा खा गए होंगे.
प्याज की तरह डिजाइन किया केक
दरअसल इस आर्टिस्ट ने प्याज की महत्ता को दिखाते हुए इसका उपयोग केक बनाने में किया है. या यूं कहें कि इस स्पेशल केक में प्याज ने अपनी जगह बना ली. दिलचस्प बात यह है कि यह प्याज असली में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है बल्कि प्याज के डिजाइन को देखकर एक केक बनाया गया है. केक बनाने वाले सैफ ने इसे बखूबी डिजाइन किया है. मानो असली का प्याज होगा. पहली नजर में इसे देखकर हर कोई धोखा खा सकता है.
लोगों की बीच बटोरी सुर्खियां
इस प्याज की तरह दिखने वाले केक की वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sideserfcakes ने शेयर किया गया था. इनकी इंस्टाग्राम पर 702k फैन फॉलोइंग है. प्याज की तरह दिखने वाले इस केक का वीडियो इंस्टाग्राम में डालते ही वायरल हो गया. इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 176k लाइक्स मिले. इस वीडियो को देखकर कोई भी ये अंदाजा लगा सकता है कि ये वाकई कमाल की कारीगरी का नतीजा है. जिसने भी इस फोटो को देखा उनमें से ज्यादातर लोग चकरा गए.
अन्य खबरें
कानपुर वाले काका जी की स्प्राउट्स चाट वीडियो इंटरनेट पर वायरल
जूता छुपाई रस्म के बीच लड़के-लड़की वालों में चलने लगे जूता-चप्पल, वीडियो वायरल
लगन लागी रे गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा डांस, हक्का-बक्का रह गया दूल्हा