बेटी की शादी में पापा और चाचा ने शम्मी कपूर स्टाइल में किया डांस, उड़ाए गए नोट
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिता व चाचा अपनी बेटी की शादी में जमकर ठुमके लगा रहे हैं. पिता और चाचा के इस डांस पर्फोमन्स ने लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना ली. वीडियो को 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

कानपुर. शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसमें दूल्हा दुल्हन डांस करते हुए नजर आते हैं, जबकि कुछ में रिश्तेदार या दोस्त डांस करते हुए नजर आते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में पिता व चाचा अपनी बेटी की शादी में जमकर ठुमके लगा रहे हैं. पिता और चाचा के इस डांस पर्फोमन्स ने लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना ली.
वीडियो के शुरुआत में पिता और चाचा 'माय नेम इज लखन' गाने में नाचते हैं. इसके तुरंत बाद गाना बदलता है और 'शेक इट लाइक शम्मी' की जोरदार बीट्स बजने लगती है. चाचा व पिता दोनों ने इस गाने पर शानदार डांस किया. वीडियो में देख सकते हैं कि चाचा और पिता ने एक जैसा कुर्ता पजामा और जैकेट पहन रखा है. वे पूरे जोश से डांस कर रहे हैं. इस बीच शादी में आए मेहमानों ने इस जोड़ी पर खूब नोट बरसाए.
46 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
वीडियो को anushaweddingchoreography नाम के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. पोस्ट पर कैप्शन लिखा है ' दुल्हन के पिता और चाचू का सरप्राइज ढोल डांस! एकदम झकास'. लोगों ने दुल्हन के पिता और चाचा के प्रदर्शन को खूब पसंद किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ' रॉकस्टार जोड़ी'. जबकि एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया ' क्या कमाल की कोरियोग्राफी और ऊर्जा है'.
बता दें कि 'शेक इट लाइक शम्मी' 2014 की फिल्म 'हंसी तो फंसी' का एक गाना है. जिसमें परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
अन्य खबरें
Video: नहर किनारे महिला ले रही थी सेल्फी, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी हंसी
बीमार मालकिन को देखने एंबुलेंस के पीछे दौड़ता रहा डॉगी, इमोशनल कर देगा ये वीडियो
'हाई-फाई लुगाई' की डिमांड कर रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ाया नौ हजार का जुर्माना
खाली ऑफिस में अकेली लड़की कर रही थी कुछ ऐसा, CCTV में कैद हो गई हरकत