Video: सालियां नहीं चुरा पाईं जूते तो दुल्हन ने दिया ऐसा आइडिया सबकी छूट गई हंसी

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 21st Dec 2021, 10:16 AM IST
  • सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जूता चुराई की रस्म में दुल्हन अपनी बहनों का बराबर साथ देती है. वीडियो में दुल्हन अपनी बहनों को जूते चुराई की रसम के लिए आईडिया देती हैं. जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती हैं. वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
Video: सालियां नहीं चुरा पाई जूते तो दुल्हन ने दिया ऐसा आइडिया सबकी छूट गई हंसी

शादी एक ऐसा फंक्शन है जिसमें दूल्हा दुल्हन सहित हर किसी को मजा आता है. इस दौरान कुछ पल इमोशनल कर देने वाले होते हैं तो वहीं कई रस में ऐसी होती है जिसे देखकर हंसी नहीं रुकती. शादी में एक ऐसा रस्म होता है जो लगभग हर घर में निभाया जाता है. वहां है जूता चुराई की रस्म. इस रस्म में साली अपने होने वाले जीजा जी के जूते चुराने में अहम भूमिका निभाती है. जिसके बदले में दूल्हे से अच्छा खासा शगुन यानी पैसों की डिमांड करती हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है. जिसमें जूता चुराई की रस्म में दुल्हन अपनी बहनों का बराबर साथ देती है. वीडियो में दुल्हन अपनी बहनों को जूते चुराई की रसम के लिए आईडिया देती हैं. जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट जाती हैं.

इंस्टाग्राम पर बार-बार देखने जाने वाले इस वीडियो में दुल्हन ने अपने बहनों को बुलाकर पूछा कि क्या तुम्हे दूल्हे की जूते नहीं मिल पा रहे हैं क्या? अगर नहीं, तो मैं तुम्हे एक ट्रिक बताती हूं, जिसके बाद दूल्हे के घरवाले ट्रैप में फंस जाएंगे. दुल्हन ने दूल्हे के जूते के बजाय उनके घरवालों के जूते चुराने का आइडिया देती है.

 

 

दुल्हन देती है आइडिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बहने दुल्हन से पूछती है कि क्या करना है? फिर दुल्हन ने कहा, 'तुम लोगों ने जूते नहीं चुराए ना, तो मेरे पास एक और आइडिया है. तुम लोग इनके घरवालों के सारे जूते भरकर लाओ और बैग में भरकर कहीं रख दो.' यह सुनकर दुल्हन की बहनें खुश हो गईं और फिर 'डन' कहते हुए इस आगे की प्लानिंग में लग गई.

44 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को witty_wedding नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि 'द जूता हाइस्ट ब्राइड, लेडी प्रोफेसर, मेरे पास एक और आइडिया है, ये आइडिया अमेजिंग होगा.' वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि लाखो लोगों ने वीडियो देखा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें