'हाई-फाई लुगाई' की डिमांड कर रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ाया नौ हजार का जुर्माना

Ruchi Sharma, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 2:04 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुलेट चलाते हुए रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. एक गाने पर बिना हेलमेट बुलेट चलाने वाले खालिद अहमद को कानपुर यातायात विभाग ने 9 हजार रुपया का चालान भेजा है. खालिद अहमद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
'हाई-फाई लुगाई' की डिमांड कर रहे शख्स को पुलिस ने पकड़ाया नौ हजार का जुर्माना

कानपुर. सोशल मीडिया पर आजकल लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. कई लोग तो लाइक पाने के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल दे रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल होती रहती हैं, जो खतरे से खाली नहीं होती. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां शख्स को अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया.

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर कहा है, जहां बुलेट चलाते हुए रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. वह वीडियो में एक गाने पर बिना हेलमेट बुलेट चलाता हुआ नजर आ रहा है. बुलेट चलाने वाले शख्स का नाम खालिद अहमद है. जिसे कानपुर यातायात विभाग ने 9 हजार रुपया का चालान भेजा है. खालिद का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और अब चालान कटने के बाद लोग मजे भी ले रहे हैं.

 

कैटरीना-विक्की की शादी में नहीं मिला सलमान को निमंत्रण, क्या रिसेप्शन पार्टी में आएंगे भाईजान?

 

लुगाई की जगह मिला नौ हजार का जुर्माना

दरअसल, कानपुर का रहने वाला खालिद अहमद ने बुलेट चलाते हुए वीडियो बनाया. इस वीडियो में वह एक गाने की लिपसिंग करते हुए दिख रहा है. इस वीडियो में गाना चल रहा है- 'मुझे एक ऐसी हाईफाई लुगाई चाहिए.' खालिद को लुगाई तो नहीं मिली लेकिन नौ हजार का जर्माना जरूर मिल गया. खालिद अहमद पर बिना हेलमेट ड्राइविंग समेत चार नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा है.

लोगों ने कमेंट कर लिया मजे

उसके घर पर 9 हजार रुपये का चालान भेजा गया है. चालान होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर युवक का मजाक बना रहे हैं. लोग कह रहे हैं- न मिला सोने का बंगला, न मिली चांदी की गाड़ी, न मिली हाई फाई लुगाई लेकिन 9 हजार का चालन जरूर मिल गया.'

पुलिस ने करवाया वीडियो डिलीट

पुलिस के मुताबिक यह घटना 23 अगस्त की बताई है. पुलिस ने बताया कि घटना सामने आने के बाद वीडियो डिलीट करवा दिया गया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें