शिवसेना सांसद संजय राउत और सुप्रिया सुले का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया

Atul Gupta, Last updated: Tue, 30th Nov 2021, 8:17 PM IST
  • सुप्रिया सुले और संजय राउत का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. मौका था संजय राउत की बेटी की संगीत सेरेमनी का जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों के कई नेता शरीक हुए. इस दौरान संजय राउत और सुप्रिया सुले ने जमकर डांस किया.
डांस करते संजय राउत और सुप्रिया सुले (फोटो- सोशल मीडिया)

कानपुर: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद संजय राउत का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. मौका था संजय राउत की बेटी की शादी का जिसमें संजय राउत और सुप्रिया सुले एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो संजय राउत की बेटी पूर्वाशी राउत के संगीत सेरेमनी का है जिसमें पक्ष- विपक्ष के कई नेताओं ने शिरकत की. सुप्रिया सुले ने भी प्री वेडिंग इवेंट की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो राउत परिवार के साथ नजर आ रही हैं.

संजय राउत की बेटी पूर्वाशी राउत पेशे से ज्यूलरी डिजाइनर हैं. उनकी शादी मलहार नरवेकर से हुई है जो सिविल सेवा अधिकारी के बेटे हैं और पेशे से आईटी इंजीनियर हैं. मलहार नवरेकर फिलहाल बिजनेस कर रहे हैं. गौरतलब है कि रविवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही महा विकास अगाड़ी सरकार ने अपनी दूसरी वर्षगांठ का जश्न मनाया. इस दौरान संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखे लेख में संजय राउत के नेतृत्व की जबर्रदस्त प्रशंसा करते हुए बीजेपी और खास तौर पर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर हमला बोला.

संजय राउत ने कहा कि विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रही है लेकिन अपने हर प्रयास में नाकाम हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अब नई तारीख दे रहा है कि इस दिन सरकार गिरा देंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कुछ दिन पहले कहा था कि मार्च तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें