Video:चलती गाड़ी में कुत्ते ने कर दिखाए खतरनाक स्टंट, मस्तीभरे अंदाज से जीता दिल
- सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का क्यूट अंदाज में वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुत्ता जिस अंदाज में मस्ती कर रहा है उसे देख लोग रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

कानुपर. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. वीडियो चाहे इंसान का हो या किसी जानवर का लोग खूब इंजॉय करते हैं. जानवरों के फनी वीडियो लोगों को खासतौर पर पसंद आते हैं. लोग इन वीडियोज को खूब शेयर भी करते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ते का क्यूट अंदाज दिख रहा है. इस वीडियो में कुत्ता जिस अंदाज में मस्ती कर रहा है उसे देख लोग रिएक्ट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कुत्तों का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल होता है. कुत्ते का क्यूट रिएक्शन देख लोगों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस मजेदार वीडियो को beautiful._world नामक यूजर ने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया है.
जानिए,क्या है वायरल वीडियो में
कुत्तों की बड़ी ख़ास आदत होती है गाड़ियों के पीछे भागना. और भागते भी इतने क्रोध में हैं मानों पूरी गाड़ी को अपने जबड़ों में पकड़कर पलटा देंगे. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, लेकिन इसमें कुत्ता गुस्से से नहीं बल्कि मस्ती करते हुए गाड़ी के पीछे पीछे भाग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता बड़े मजे से गाड़ी के पीछे दौड़ते- दौड़ते एक तरफ से चढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ से उतर कर फिर चढ़ रहा है. कुत्ता झूमते हुए, मस्ती करते हुए गाड़ी के पीछे पीछे कई दूरी तक ऐसा करता है. एक दूसरा शख्स यह वीडियो कैमरे में कैद कर रहा है.
21 लाख से ज्यादा लोगों ने किया लाइक
लोगों को यह वीडियो इतना पंसद आया है कि अभी तक इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है कि- वह मज़े कर रहा है. इस वीडियो को देख कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. अधिकतर लोगों ने इसे क्यूट कहा है.
अन्य खबरें
केक तो बहुत खाए होंगे, कभी प्याज का केक खाया है? वीडियो वायरल
कानपुर वाले काका जी की स्प्राउट्स चाट वीडियो इंटरनेट पर वायरल
जूता छुपाई रस्म के बीच लड़के-लड़की वालों में चलने लगे जूता-चप्पल, वीडियो वायरल