कभी सोचा था, बाल सुखाने के लिए कूकर का भी इस्तेमाल हो सकता है? देखिए देसी जुगाड़

Atul Gupta, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 3:33 PM IST
  • बाल सुखाने के लिए अक्सर हम हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस काम को आपके घर में पड़ा हुआ प्रेशर कूकर भी कर सकता है. वीडियो में देखिए कैसे होता है ये कारनामा
बाल सुखाने का देसी जुगाड़ (फोटो- सोशल मीडिया)

कानपुर: कहते हैं ना कि जब किसी समस्या का कोई समाधान नहीं मिलता तो अंत में एक ही चीज काम आती है वो है जुगाड़. अगर सही जुगाड़ लग जाए तो घंटों का काम चंद मिनटों में ही हो जाता है. वैसे हमारे देश में जुगाड़ तंत्र की कहीं कोई कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक जुगाडू लोग बैठे हैं. अब इन लड़कों को ही देख लीजिए. किसने सोचा होगा कि प्रेशर कूकर से भी हेयर ड्राय किया जा सकता है? कंपनियां लाखों रूपये लगाकर हेयर ड्रायर बनाती हैं लेकिन इस बंदे ने ऐसा दिमाग लगाया कि कूकर ही हेयर ड्रायर बन गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ये शख्स प्रेशर कूकर की भाप से अपने बाल सुखा रहा है. यही नहीं वो सिर्फ बाल ही नहीं सुखा रहा बल्कि बालों का स्टाइल भी बना रहा है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है सस्ता हेयर ड्रायर. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. इस वीडियो को अबतक एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं 57 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट भी खूब आ रहे हैं. कुछ लोग इसे रिस्की भी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये इंडिया है, यहां कुछ भी हो सकता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- लाइफ में पहली बार ऐसा हेयर ड्रायर देखा.

एक यूजर ने बंदे के दिमाग की तारीफ करते हुए लिखा- लेजेंड्री ब्रेन वहीं एक ने सावधान करते हुए लिखा कि इस तरह कूकर फट सकता है. गौरतलब है कि पिछले महीने ऐसे ही एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था जिसने ट्रेन में खुद के लिए जुगाड़ से सीट बना ली थी और मजे से उसमें सो गया था. उस वीडियो को भी देखकर लोग दंग रह गए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें