जूता छुपाई रस्म के बीच लड़के-लड़की वालों में चलने लगे जूता-चप्पल, वीडियो वायरल

Atul Gupta, Last updated: Fri, 5th Nov 2021, 4:50 PM IST
  • Viral Video शादी विवाह की रस्मों में जूता चुराई की रस्म तो आपने खूब देखी होगी लेकिन क्या जूता चुराई की रस्म में जूता चप्पल चलते देखा है. कभी देखा है दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग एक दूसरे को जूता फेंक फेंककर मार रहे हैं. देखिए ये Trending Video
जूता चुराई की रस्म में चले जूता चप्पल (फोटो- सोशल मीडिया)

कानपुर: शादी-विवाह की रस्मों में एक बहुत ही खूबसूरत रस्म होती है जूता चुराई की रस्म. रस्म कह लें या जीजा-साली का मजाक, लेकिन जूता चुराई के बहाने जीजा साली के बीच खूब जमकर नोंक-झोंक होती है. एक तरफ साली जीजा से ज्यादा से ज्यादा नेक वसूल करना चाहती है वहीं जीजा किसी बहाने अपना जूता बचाने की जुगत में होता है. फिर जीजा-साली का मजाक तो वैसे भी एक कदम आगे बढ़कर होता है. जिस शादी में जीजा-साली की नोंक झोंक ना हो वहां कुछ अधूरा सा लगने लगता है. इसलिए कहा जाता है कि शादी की सबसे मजेदार रस्म ही जूता चुराई की रस्म होती है.

जूता चुराई के बहुत से वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल होते हैं जहां दूल्हे के परिजन दूल्हे का जूता बचाने की जुगत में होते हैं वहीं दुल्हन पक्ष हर मुमकिन कोशिश करते हैं कि किसी तरह जूता चुराया जाए और बदले में जीजा जी से मोटा5 नेक वसूला जाए. लेकिन क्या आपने जूता चुराई में रस्म में जूता चप्पल चलते देखा है? वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए जिसमें जूता चुराई के लिए दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच जमकर खींचतान चल रही है. जूता उछलकर कभी लड़की पक्ष में तो कभी दूल्हा पक्ष में. कोई इधर से खींच रहा है तो कोई उधर से खींच रहा है.

वीडियो देखकर आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि ये कोई शादी का वीडियो है बल्कि लगेगा ये कोई फुटबॉल मैच है जो दो पक्षों के बीच हो रहा है. कोई किसी पर कूद रहा है तो कोई कहीं गिर पड़ रहा है. बहरहाल इतना तय है कि आपने ऐसी जूता चुराई कभी जिंदगी में नहीं देखी होगी. देखिए जूता चुराई का ये अनोखा वीडियो और कमेंट कर हमें बताएं कि आपको ये वीडियो देखकर कैसा लगा?

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें