333 कोरोना संक्रमित, 4 की मौत, नौ साल पुराने मामलों में सैकड़ों को आयकर का नोटिस
Smart News Team, Last updated: 07/04/2021 10:45 PM IST
- बिकरू में दहशत ने दम तोड़ा दम, लोकतंत्र का झंडा लहराया. कानपुर में 333 कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत, वैक्सीनेशन के बाद पॉजिटिव हुए लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तीन महीने के लिए अस्पतालों में तैयारियां की जा रही. मंडलायुक्त ने रोजाना 5 हजार आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए. कानपुर में इफेक्टिव जकात मैनेजमेंट मॉडल तैयार किया. यह मॉडल हाल में जकात पर हुई एक अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के बाद सामने आया. आयकर विभाग ने नौ-नौ साल पुराने मामलों में सैकड़ों को आयकर का नोटिस जारी कर लोगों की नींद उड़ा दी है.
सम्बंधित वीडियो गैलरी
कानपुर न्यूज बुलेटिन: आईआईटी में बनेगा पहला सुपर-स्पेशलिटी टीचिंग अस्पताल
06/04/2021 10:03 PM IST
गांव की महिला व युवाओं को रोजगार दिलाएगा IIT, डेढ़ लाख से ज्यादा को लगा टीका
04/04/2021 11:10 PM IST
कानपुर न्यूज बुलेटिन: अप्रैल में तीन लाख लोगों को लगेंगे टीके, आएगी वैक्सीन
03/04/2021 10:52 PM IST
कानपुर: कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, एतिहासिक गंगा मेला पर खूब उड़ा अबीर-गुलाल
02/04/2021 08:51 PM IST