पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गंगा बैराज से हटाई गईं दुकानें.

Smart News Team, Last updated: 05/10/2020 09:37 PM IST
  •  मंधना पचोर रोड पर सोमवार की सुबह पेंट फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में केमिकल होने के कारण लगभग 50 धमाकों के साथ पूरा मंधना दहल उठा. सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. अभी तक किसी भी मजदूर के होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कमल ग्रामोद्योग नाम से पचोर रोड पर चलाई जा रही है. फैक्ट्री मालिक कमलधीर को घटना की जानकारी दी गई. 
  • गंगा बैराज पर सुंदरीकरण को लेकर कृषि और सिंचाई विभाग एक्शन में आ गया है. सड़क किनारे बनी मैगी की दुकानों को हटाकर मिट्टी को बराबर कराए. इसके साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जमीन पर तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. गंगा बैराज पर केडीए के साथ मिलकर प्राइवेट कंपनियां सुंदरीकरण का काम कर रही हैं. मुख्य द्वार बनने का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. 
  • आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले 3 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 29 लाख 5 हजार रुपए और 7 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं. एसपी साउथ दीपक गूगर व एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 
  •  जीएसपीएम मेडिकल कॉलेज ने बीते 6 महीनों में गंभीर मरीजों के कोरोना रिपोर्ट शासन को भेजी. इसमें खुलासा किया कि इसमें 70 फ़ीसदी लेवल 3 के मरीज न्यूरो कोविड अस्पताल देरी से पहुंचे, जिस कारण उन्हें बचाने में नाकाम रहे. पिछले 6 महीने की रिपोर्ट के अनुसार 2144 गंभीर मरीज पहुंचे, जिसमें 1425 मरीजों को ठीक कर के घर भेजा गया. वहीं 511 मरीजों की मौत हो गई. इसमें रिकवरी रेट 64.44 फ़ीसदी रहा. दिन भर के अपडेट में सात कोरोना मरीजों की मौत और 325 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. 
  •  सोमवार अभिभावक संघ के सदस्यों ने सोमवार को बड़ा चौराहे पर हाथरस कांड को लेकर न्याय की मांग की. इसमें पुल पर चढ़कर सदस्यों ने पुतले को फांसी में लटका कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग की. सदस्यों ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ी से कड़ी नियम बनाए जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो सके. 

सम्बंधित वीडियो गैलरी