कानपुर: 20 फीसदी अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल भेजने में जताई सहमति

Smart News Team, Last updated: 17/10/2020 10:18 PM IST
  • शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए. लोगों ने घरों और मंदिरों में कलश स्थापित करके मां भगवती की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे. सेनेटाइजेशन के बाद भक्तों को एक-एक करके प्रवेश दिया गया. भक्त मूर्तियों को ना छुएं इसका खास ख्याल रखा गया. शहर के प्रमुख मंदिरों में रौणकें देखने को मिलीं.
  • मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई पात्रता परीक्षा नीट-2020 में किसान के बेटे करण सिंह ने 265वीं रैंक हासिल कर शहर में टॉप किया. करण ने 720 में से 690 अंक हासिल किए. शुक्रवार शाम जब रिजल्ट घोषित हुआ तो साइट क्रेश कर गई. रात 10 बजे तक रिजल्ट नहीं देखा जा सका. इसके बाद स्थितियां सामान्य हुईं तो एक रिजल्ट देखने में 10 से 15 मिनट का समय लगा.
  • कोयला नगर के सुनजयंती विहार में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक अधिवक्ता के घर से नकदी, जेवर समेत पांच लाख की चोरी कर ली. घटना के वक्त अधिवक्ता अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे. तभी चोर घर में घुस गए. पुलिस ने सूचना के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. अधिवक्ता निर्मल कुमार ने बताया कि घर में निर्माण कार्य चल रहा था इसलिए सभी एक कमरे में सो रहे थे. बाउंडरी वाल फांदकर चोर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़ वारदात कर गए.
  • सोमवार को स्कूल खुलने हैं लेकिन अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने में खास रूचि नहीं दिखाई है. दसवीं और बारहवीं के बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने में थोड़ी बहुत मंशा जाहिर की है. वहीं शहर के तीन स्कूल छोड़कर सभी स्कूलों के बच्चों के 15 से 20 फीसद अभिभावकों ने ही सहमति पत्र दिए हैं.
  • उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत आज जच्चा-बच्चा अस्पताल में कार्य़क्रम का शुभारंभ किया गया. इसमें महिला सशक्तिकरण के साथ महिला सम्मान और महिला सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी. पहले दिन डाक्टर श्रद्धा सिंह ने नैतिकता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. जच्चा-बच्चा की विभागध्यक्ष किरण पांडेय ने बताया कि महिला सम्मान और महिला सुरक्षा के साथ बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा.

सम्बंधित वीडियो गैलरी